देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को समीक्षा याचिका दायर करने का दिया आदेश, जानें क्या है मामला

दिल्ली हाईकोर्ट ने तकनीकी कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से एक समीक्षा याचिका दायर करने को कहा, जिसमें एकल-न्यायाधीश के उस आदेश को वापस लेने की मांग की गई थी, जिसमें सर्च इंजनों को विशिष्ट पर जोर दिए बिना इंटरनेट से गैर-सहमति वाली अंतरंग छवियों (एनसीआईआई) को सक्रिय रूप से हटाने का निर्देश दिया गया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंडपीठ ने 26 अप्रैल 2023 को एकल-न्यायाधीश द्वारा पारित फैसले के खिलाफ दो तकनीकी कंपनियों द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया.

पीठ ने कहा इस न्यायालय का विचार है कि अपीलकर्ताओं (माइक्रोसॉफ्ट और गूगल) के लिए समीक्षा दायर करना और तथ्यों को एकल-न्यायाधीश के सामने लाना उचित होगा. इस घटना में अपीलकर्ता एकल-न्यायाधीश के आदेश से व्यथित हैं. पीठ ने स्पष्ट किया कि एकल न्यायाधीश देरी के आधार पर दोनों कंपनियों द्वारा दायर समीक्षा याचिकाओं को खारिज नहीं कर सकते. सर्च इंजन बिंग और गूगल के मालिक माइक्रोसॉफ्ट ने न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद द्वारा पारित फैसले के खिलाफ अपील दायर की है.

एक विस्तृत फैसले में, न्यायमूर्ति प्रसाद ने सोशल मीडिया मध्यस्थों को चेतावनी दी थी कि यदि गैर-सहमति वाले अंतरंग को हटाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (आईटी नियमों) के तहत प्रदान की गई समय-सीमा में मामूली विचलन भी होता है, तो वे दायित्व से अपनी सुरक्षा खो देंगे. न्यायमूर्ति प्रसाद ने माना था कि खोज इंजनों के पास एनसीआईआई सामग्री को हटाने के लिए पीड़ित को बार-बार अदालतों या अन्य अधिकारियों से संपर्क करने की आवश्यकता के बिना तकनीक मौजूद है.

एकल-न्यायाधीश ने कहा था कि जब ऐसी अवैध सामग्री वाले लिंक को हटाने या उन तक पहुंच को अक्षम करने की बात आती है तो खोज इंजन असहायता का दिखावा नहीं कर सकते. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने आज तर्क दिया कि एकल-न्यायाधीश द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना उनके लिए तकनीकी रूप से असंभव है. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) उपकरण भी इस कार्य को करने के लिए सही नहीं हैं और प्रौद्योगिकी अभी भी विकसित की जा रही है.

गूगल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद निगम ने कहा कि जो चीज मानव आंख के समान दिखाई दे सकती है, वह स्वचालित एल्गोरिदम के बिल्कुल समान नहीं हो सकती है. निगम ने कहा यह रिज़ॉल्यूशन, कॉन्फ़िगरेशन, वॉटरमार्क आदि पर निर्भर करता है. मैंने यह सब बताते हुए एकल-न्यायाधीश के समक्ष हलफनामा दायर किया था, लेकिन तर्क खारिज कर दिया गया. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने कहा कि प्रौद्योगिकी विकसित हो रही है लेकिन यह अभी भी उस चरण तक नहीं पहुंची है जहां यूआरएल की आवश्यकता के बिना खोज इंजन द्वारा एनसीआईआई छवियों को हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने 50 पौधे लगाने के शर्त पर रद्द की प्राथमिकी, 8 सप्ताह के भीतर जानकारी देने की कही बात

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

ढेंकनाल और पुरी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, भीड़ में दिखा गजब का उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो करने के कुछ घंटों बाद पवित्र शहर पुरी के…

16 mins ago

Ebrahim Raisi की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद मोहम्मद मोखबर बने Iran के कार्यवाहक राष्ट्रपति

ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बीते रविवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम…

31 mins ago

IPL 2024: विराट कोहली से लेकर अभिषेक तक, आईपीएल प्लेऑफ में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

70 लीग मैचों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स…

41 mins ago

SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल सहित 12 आरोपियों…

1 hour ago

गर्भवती महिला ऐसे रखें अपनी डाइट का खास ध्यान, फॉलो करें ये 4 परफेक्ट डाइट प्लान

Pregnancy Diet Chart: आइए हम आपको बताते हैं गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए, जो…

1 hour ago