देश

दिल्ली शराब नीति मामला: अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित आरोपी व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई टल गई है. मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू अभी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा मामले की सुनवाई को टाल दिया जाए, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है. हालांकि केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने सुनवाई टालने का विरोध करते हुए कहा कि जमानत आदेश पर रोक है, जिसे आज सुनवाई करके हटाया जा सकता है.

17 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने यह भी कहा कि दिल्ली में चुनाव होने वाला है. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने ईडी की मांग पर सुनवाई को टाल दिया है. 17 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. राऊज एवेन्यु कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ दायर ईडी की याचिका पर सुनवाई के बाद निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दिया था. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि धनशोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी द्वारा पेश की गई सामग्री का उचित आकलन नहीं किया. हालांकि ऐसा होना चाहिए था.

केजरीवाल का दोष अभी साबित नहीं

निचली अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि प्रथम दृष्टया केजरीवाल का दोष अभी साबित नहीं किया गया है और ईडी धन शोधन मामले में अपराध से मिली आय से उनके संबंध को लेकर स्पष्ट सबूत पेश करने में नाकाम रही हैं. ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति को जानबूझकर आप नेताओं को लाभ पहुचाने और कार्टेल गठन को बढ़ावा देने के लिए आप नेताओं को छूट, लाइसेंस शुल्क माफी के बदले शराब कारोबारियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. रिश्वत का पैसा को गोवा चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- ओल्ड राजेन्द्र नगर के RAU IAS स्टडी सर्कल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कोचिंग सेंटर के सीईओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सभी लोगों को मिल चुकी है जमानत

बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को जमानत मिल चुकी है. जमानत पाने वालों में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कबिता, आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर, शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू, बिजनेस मैन बिनॉय बाबू, राजेश जोशी, पंजाब के शराब कारोबारी गौतम मल्होत्रा, हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई, आप के वालंटियर चनप्रीत सिंह और विनोद चौहान शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

आतंकवाद से जुड़े मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी समेत 4 राज्यों में की छापेमारी

यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से प्रेरित एक समूह के खिलाफ थी, जो युवाओं को कट्टरपंथी…

11 mins ago

गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया गांधी और सोरेस…

12 mins ago

EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से मिलेगी सुविधा

इस कदम से नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ का पैसा निकालना बेहद आसान हो जाएगा.…

13 mins ago

टेलीकॉम PLI में 3,998 करोड़ रुपये का हुआ वास्तविक निवेश : केंद्र

जून, 2022 में योजना के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया, जिसमें देश में डिजाइन, विकसित…

32 mins ago

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर विवाद: सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, संविधान के उल्लंघन का आरोप

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में…

48 mins ago

ओडिशा कोयला घोटाला: सबूतों के अभाव में पूर्व कोल सचिव एचसी गुप्ता समेत छह आरोपी बरी

ओडिशा में दो कोयला ब्लॉक के आवंटन से संबंधित कथित कोयला घोटाला मामले में राऊज…

1 hour ago