Written By: Devnath
देश की राजधानी दिल्ली हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहती है. दिल्ली पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहते हैं और दिल्ली वासियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई देते हैं. मगर एक बड़ा सच यह भी है कि दिल्ली में ऐसे कई गिरोह आज भी सक्रिय हैं जो बेख़ौफ़ होकर हत्या, लूटपाट और डकैती जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं. जिस दिल्ली पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड की पुलिस से की जाती है उस दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे कई गैंग अब भी आतंक के पर्याय बने हुए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराध का ग्राफ़ बताता है कि सब कुछ सामान्य नहीं है. दिल्ली में बदमाशों के कुछ गिरोह आज भी सक्रिय हैं, जिसके चलते क़ानून व्यवस्था को लेकर कई बार चुनौती पैदा हो जाती है. हत्या लूट डकैती और अपहरण की घटना को अंजाम देने में इस गिरोह के बदमाश माहिर हैं. आइये आज आपको 8 ऐसे बदमाशों के बारे में बताते हैं जो बेहद ख़तरनाक हैं.
दिल्ली (Delhi) के इस ख़ूंख़ार अपराधी पर चौदह से अधिक केस दर्ज है. दक्षिणी दिल्ली के राम लाल कॉलेज से पढ़ाई करने वाला विकास गुलिया कॉलेज से ही अपराध की पढ़ाई में जुट गया. किताबों की जगह उसने क्राइम को अपने साथ रखना शुरू कर दिया. हरियाणा के झज्झर का रहने वाला विकास गुलिया दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा. अपने कॉलेज के दिनों में यह बदमाश गैंगस्टर धीरपाल उर्फ़ काना के लिए काम करने लगा. मंजीत महाल से विकास की दुश्मनी की चर्चा दिल्ली में आम है. गैंगवार में यह कई बड़े बदमाशों को मौत के घाट उतार चुका है.
दिल्ली में यह बेहद ख़तरनाक गिरोह का सरग़ना माना जाता है. लगरपुरिया कई बड़े वारदातों को अंजाम दे चुका है. लकड़पुरिया मकोका में वांटेड था. हाल ही में दुबई से डिपोर्ट कर इसे भारत लाया गया था. एसटीएफ़ के सामने यह एक से बढ़कर एक खुलासे कर रहा है. एसटीएफ़ ने इस ख़ूंख़ार अपराधी से लूट के 5 करोड़ 72 लाख की रिकवरी भी की है.
शाहरुख़ दिल्ली का एक शातिर बदमाश है. जब इसने अपराध की दुनिया में कदम रखा तब वह नाबालिग था. पहले वह अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था. उसी दौरान उसकी मुलाक़ात नार्थ ईस्ट दिल्ली के बेहद ख़तरनाक अपराधी हाशिम बाबा से हुई. शाहरुख़ हाशिम से हाथ मिलाकर ताबड़तोड़ अपराध की घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसी दौरान हाशिम बाबा दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में आ गया और उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
तिहाड़ में पहले से ही बंद कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाकर इसने दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदात की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस ने इस पर दो लाख का ईनाम घोषित कर रखा था. इसी साल अप्रैल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख़ को उस समय गिरफ़्तार कर लिया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
दहशत का दूसरा नाम है कपिल सांगवान. इस पर दो लाख का इनाम घोषित है. सात समंदर पार से इसके एक इशारे पर दिल्ली (Delhi) में गोलियां बरसाने लगते हैं इसके गुर्गे. इस शातिर अपराधी के ख़िलाफ़ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. इसका एक इशारा मिलते ही इसके गैंग के बदमाश लूट, रंगदारी और कांट्रैक्ट किलिंग जैसे बड़ी वारदात को पलक झपकते ही अंजाम दे देते हैं.
सांगवान सोशल मीडिया पर भी अपडेट रहता है. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि वह यूके से अपना सोशल मीडिया अपडेट करता है. सूत्रों की माने तो कपिल सांगवान एमिटी यूनिवर्सिटी मनेसर से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद अपराध का मैनेजमेंट करने लगा. इसके गैंग में दर्जनभर से अधिक शूटर हैं जो उसके एक इशारे पर क़त्लेआम कर देते हैं.
2018 से ही दिल्ली पुलिस को इस बॉक्सर की तलाश है. दिल्ली पुलिस ने इस पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस सूत्रों की माने तो बॉक्सर फ़िटनेस में शानदार है और मसलमैन के रूप में फ़ेमस है. पिछले कुछ सालों में इसने ताबड़तोड़ अपराध करके दहशत का माहौल बना दिया था. मार्च 2021 में जीटीवी अस्पताल से पुलिस की कस्टडी से अपने साथी फज्जा को छुड़ाया था. जब बदमाश गोगी जेल में था तो उसके गिरोह को बॉक्सर ही चला रहा था.
सोनीपत का रहने वाला दीपक साल 2011 में जूनियर इंटरस्टेट बॉक्सिंग का चैंपियन रह चुका है. इसे गोल्ड मेडल भी मिला था. बॉक्सिंग सीखने के लिए वह हॉस्टल में रहने लगा. एक लड़के की बुरी तरह पिटाई करने के चलते उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया था.
जुर्म की दुनिया में उसकी धमक अब ऐसी है कि दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. पिछले कुछ सालों में दीपक अपने विरोधी गिरोह के 6 बदमाशों को मौत के घाट उतार चुका है. सूत्रों का कहना है कि वह अपने दुश्मनों को तड़पा-तड़पा कर मारता है.
दीपक उर्फ़ सोनू टिल्लू गैंग का बेहद शातिर शार्पशूटर है. दिल्ली पुलिस के लिए नई -नई चुनौती पेश करने वाला यह अपराधी बेहद ख़तरनाक है. टिल्लू ताजपुरिया के कहने पर क़त्ल की दो वारदातों को अंजाम दिया था. 2020 में जेल से बाहर आते ही इसने रोहिणी में टिल्लू के कहने पर एक और वारदात को अंजाम दिया. रोहतक के सांपला का रहने वाला यह बदमाश हत्या के कई मामलों में वांछित है और दिल्ली पुलिस के निशाने पर है.
यह बेहद ख़तरनाक है और लूटपाट और हत्या से जुड़े कई मामलों में संलिप्त रहा है. अपने शुरुआती दिनों में रोहिणी ज़िले के बेगमपुर इलाक़े में लूटपाट करता था. पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया, मगर जेल में उसकी मुलाक़ात कई गैंगस्टरों से हुई जिन्हें वह अपना रोल मॉडल मानने लगा. जेल से जब बाहर निकला तो गैंगस्टर्स के इशारों पर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगा. हरियाणा के झज्झर ज़िले का रहने वाला लांबा बेहद ख़तरनाक अपराधी है.
हरियाणा के रहने वाले नवीन उर्फ़ विक्की को अपराध की दुनिया में एंट्री दिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका मामा ही था. हरियाणा का रहने वाला नवीन उर्फ़ विक्की उस समय चर्चा में आया जब 2021 में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ़ गोगी की हत्या हुई. नीरज बवाना के लिए काम करने वाले नवीन पर मर्डर लूटपाट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. ये कई कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमका चुका है. इसकी गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती है. नवीन पर पचास हज़ार का इनाम है.
ये भी पढ़ें: Delhi: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, नए साल को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
सुलतानपुर डबास का रहने वाले भोलू फ़ौजी पर पचास हज़ार का इनाम घोषित है. फ़ौजी पर रंगदारी मांगने और धमकाने के लिए गोलियां चलाने के 8 केस दर्ज़ हैं. भोलू नीरज बवाना गैंग का गुर्गा है. एक दाल मिल मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांग कर वह चर्चा में आ गया था. भोलू फ़ौजी कुख्यात बदमाश नवीन बाली के गांव का रहने वाला है. फ़ौजी दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है.
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…