Surgical Strike Row: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जम्मू-कश्मीर पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से बयान पर सियासत शुरू हो गई है. दिग्विजय ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे तो कांग्रेस पर हमले तेज हो गए, जिसके बाद कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. इस बीच मंगलवार को दिग्विजय के बयान पर जब पत्रकारों ने उनसे बात करना चाही तो जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह को धक्का देकर पीछे कर दिया और खुद माइक पर बोलने लगे. कांग्रेस महासचिव ने पत्रकारों से कहा कि सवालों के जवाब दे दिए हैं, आप जाकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछें.
मगलवार सुबह पत्रकारों ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को घेर लिया और उनके सामने माइक लगा कर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछ दिया. इस दौरान दिग्विजय सिर्फ इतना ही बोल पाए – ‘रक्षा बलों का मैं बहुत सम्मान करता हूं.’ इतने में जयराम रमेश बीच में आ गए और दिग्विजय को पीछे खींच दिया.
वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जयराम के प्रत्युत्तर को खारिज कर दिया और कहा कि दिग्विजय ने कांग्रेस पार्टी के रुख को हवा दी थी. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए दिग्विजय के बयान को बकवास कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि हम हमारी सेना के साथ हैं. हम हमेशा देश की एकता के लिए काम करते हुए आए हैं, आगे भी वैसे ही करेंगे. देश के लिए सभी एक हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपप्रचार करने के लिए ऐसी कोशिश कर रहे हैं, ये नहीं होगा. देश को हमने आजादी दिलाई. देश को हम एक रखेंगे और उसके लिए कुर्बानी भी दी.
-भारत एक्सप्रेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…
संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…
पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…
झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा…