देश

ईडी ने कोलकाता में 12 ठिकानों पर की छापेमारी, 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कोलकाता और उसके आसपास कम से कम 12 उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि केंद्रीय एजेंसी की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि ये शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी की कार्रवाई के आधार पर है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाइयों से पता चला है कि विभिन्न व्यवसायियों द्वारा 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गई है, जिनकी शहर में और आसपास अपनी बड़ी व्यावसायिक इकाइयां हैं.

टैक्स चोरी के मामले में ईडी की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे टीम केंद्रीय बलों के साथ छापेमारी पर निकली. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोलकाता और उसके आसपास तंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, आनंदपुर, हेस्टिंग्स, बजबज और महेशतला समेत कम से कम 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. हर टीम के साथ सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, ईडी का छापेमारी अभियान मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुआ. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने तंगरा में एक कार्यालय पर छापा मारा. दो अन्य टीमों ने अलीपुर रोड के पॉश इलाके में एक गेस्ट हाउस और आवासीय फ्लैट पर छापेमारी की है. कथित तौर पर इन जगहों से कुछ नकदी भी बरामद की गई है. ईडी के 6 अधिकारी तारा शिल्पा तालुक के एक ऑफिस में गए. जानकारी के मुताबिक एक फ्लैट की तलाशी ली गई. वे 10 नंबर अलीपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस भी गए.

ईडी ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी कर चुकी है छापेमारी

जानकारी के अनुसार, इससे पहले ईडी की टीम ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप या भर्ती पर रोक की शिकायत मिलने के बाद शहर में छापेमारी की थी. उनसे करोड़ों रुपए की नकदी बरामद हुई थी. लोगों का यह सवाल है कि क्या नए पैसों की तलाश इस बार पूरी होने वाली है. हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ईडी की ओर से बयान जारी होने के बाद स्थिति कुछ साफ होगी.

-आईएएनएस

Satwik Sharma

Recent Posts

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल बाद खाता खुलवाने से मिलता है पूरा फायदा, जानिए क्या है नियम

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती हैं, इन्हीं में से…

45 mins ago

धन के कारक शुक्र देव करेंगे अपनी राशि में प्रवेश, इन 7 राशि वालों को होगा अचानक ये बड़ा लाभ!

Shukra Rashi Parivartan 2024 Effect: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख और ऐश्वर्य का करक…

1 hour ago

90 के दशक में दूरदर्शन के इस शो ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, आई थी इतनी चिट्ठ‍ियां कि किराये पर लेना पड़ा था टेंपो

दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित 'सुरभि' भारतीय सांस्कृति को समर्पित शो था. 10…

2 hours ago

कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने मारा गया थप्पड़, फेंकी गई स्याही, पुलिस जांच में जुटी

Delhi News: हमलावरों ने वीडियो जारी कर पीटने का कारण बताया है और कहा है…

2 hours ago