आस्था

शनि की सीधी चाल शुरू, ये 6 राशि वाले रहें सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान

Shani Margi 2024 in Aquarius Astrology Prediction: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. सबसे धीमी चाल से चलने वाले शनि देव किसी एक राशि में लंबे समय तक रहते हैं. इस दौरान वे उल्टी और सीधी चाल भी चलते हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि देव 15 नवंबर 2024 को कुंभ राशि में प्रवेश कर गए. शनि देव जब कभी भी अपनी चाल बदलते हैं तो उसका असर सभी राशियों पर होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि की सीधी चाल से किन 6 राशियों को सावधान रहना होगा और शनि मार्गी के दौरान जीवन में क्या कुछ परिवर्तन आएगा.

कर्क राशि

शनि मार्गी की अवधि में कर्क राशि के जातक को भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. आत्मविश्वास की कमी रहेगी. नौकरी के अवसर हाथ से निकल सकते हैं. कार्यस्थल पर बेहतरीन काम करने के बावजूद भी सराहना नहीं मिलेगी. मान-सम्मान में कमी आएगी. व्यापार में आर्थिक लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं. धन-हानि का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है. सेहत प्रभावित हो सकता है.

सिंह राशि

शनि मार्गी-गोचर के दौरान करीबियों और दोस्तों का साथ नहीं मिलेगा. इस दौरान अधिक समय यात्रा में बीतेगा. कार्यस्थल पर काम का बोझ रहेगा. मानसिक तनाव रहेगा. व्यापार में पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. फिजूखर्च बढ़ेगा. परिवार की जरूरतों को पूरा करने में कर्ज लेना पड़ सकता है. रिश्तों में खटास आ सकती है.

यह भी पढ़ें: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बुलंद होगें इन 5 राशियों के सितारे, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की

वृश्चिक राशि

शनि मार्गी के दौरान दोस्तों का साथ न के बाराबर मिलेगा. इस दौरान करीबी भी आपसे मुंह मोड़ेंगे. इसके अलावा इस दौरान आपको काफी यात्राएं करनी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर विपरीत परिस्थिति और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में मनचाहा अवसर हाथ से निकल जाएगा जिसको लेकर चिंता बनी रहेगी. आर्थिक जीवन में खर्च की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है.

मकर राशि

निवेश में काफी धन खर्च करना पड़ सकता है. करियर में काम का बोझ बढ़ेगा. बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस होगी जिससे व्यापार प्रभावित होगा. आर्थिक मोर्चे पर खर्च बढ़ेगा. धन संचय करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रहेगा.

कुंभ राशि

शनि मार्गी की अवधि में इस राशि के जातक को सेहत को लेकर सचेत रहना होगा. इस दौरान दुर्घटना की संभावना बन रही है. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद हो सकता है. बिजनेस में विरोधियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक जीवन में नुकसान उठाना पड़ सकता है. मानसिक तनाव रहेगा. शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि

शनि मार्गी के दौरान मीन राशि के जातक को धन-हानि की आशंका है. आर्थिक नुकसान से मानसिक तनाव बढ़ेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर काम का दवाब रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. सेहत के लिहाज से भी शनि का यह परिवर्तन अच्छा नहीं माना जा रहा है. इस दौरान पैर में दर्द की समस्या बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्लभ गजकेसरी योग का संयोग, इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत

Dipesh Thakur

Recent Posts

आबकारी नीति मामले में गवाह बने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर को निलंबित करने का आदेश

अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…

8 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DCF को दिया निर्देश, जब तक वन विभाग के पास SOP नहीं, पेड़ों की छंटाई नहीं होगी

दालत ने साथ ही दक्षिण वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस…

8 hours ago

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा: राऊज एवेन्यु कोर्ट ने खारिज की शैक्षणिक भवन के मालिकों की याचिका

अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…

8 hours ago

NSA अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से की मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीमा शांति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…

9 hours ago

SEEPZ-SEZ कार्यालय में भ्रष्टाचार: CBI का एक्‍शन- 7 सरकारी अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार

SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…

9 hours ago