Categories: देश

ईडी ने झारखंड में डीटीओ-सीओ समेत कई के ठिकानों पर मारा छापा, कैश बरामद

Jharkhand ED Raid: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी की टीम ने रांची और धनबाद में डीटीओ और सीओ समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने छह करोड़ की वसूली के मामले में यह कार्रवाई की है.

टीम ने धनबाद के एक वकील के साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, रवि पांडेय, सुजीत और रवि के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई पंडरा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है.

डीटीओ के आवास पर छापेमारी

मंगलवार को ईडी की टीम धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद के देव विहार स्थित आवास पर पहुंची और यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया. छापेमारी के दौरान बाहरी लोगों के अपार्टमेंट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मामले में उनसे पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है.

दरअसल, मामले में एक कारोबारी और वकील ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए रांची के पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जमीन कारोबारी संजय पांडेय ने ईडी को मैनेज करने के नाम पर अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह पर छह करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया था.

जमीन कारोबारी ने किया अपहरण

अधिवक्ता का कहना था कि पैसे नहीं लौटाने पर जमीन कारोबारी ने उनका अपहरण कर लिया था और किसी तरह वे उसके चंगुल से छूटे. इसके बाद पंडरा थाने में मामला दर्ज कराया. उन्होंने केस में कारोबारी संजय पांडेय, सीओ प्रभात भूषण और दिवाकर द्विवेदी समेत तीन सीओ को आरोपी बनाया है.

जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने अधिवक्ता सुजीत सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ईडी पर पकड़ के नाम पर जिन लोगों के नाम ईडी के रडार पर हैं, उन्हें बचाने के नाम पर छह करोड़ रुपए लिए. उन्होंने मुझे, कांके के पूर्व सीओ प्रभात भूषण, दिवाकर तथा अन्य को ईडी की गिरफ्त से बचाने के एवज में यह राशि ली. रुपए लेने के बाद भी उन्होंने हमारा काम नहीं किया. उनसे रुपए वापस लेने के लिए हमलोग अधिवक्ता को साथ ले गए थे, इस बाबत उन्होंने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है.

आईएएनएस

Recent Posts

सोशल मीडिया के दौर में पारंपरिक प्रेस जैसी संपादकीय जांच अब पूरी तरह गायब हो गई: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि पारंपरिक…

18 mins ago

भारी खर्च के बावजूद स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार नहीं कर पा रही है दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केंद्र…

58 mins ago

भारत के लक्जरी हाउसिंग बाजार में उछाल, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कुल बिक्री बढ़कर 2,79,309 करोड रुपये हुई

CREDAI-MCHI के सीओओ ने कहा कि खरीददार तेजी से प्रीमियम संपत्तियों की ओर आकर्षित हो…

1 hour ago

महाराष्ट्र का सीएम कौन..? पूर्व CM शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए संकेत, BJP का हो सकता है अगला मुख्यमंत्री!

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच, एकनाथ शिंदे ने गुरुवार…

2 hours ago

PAN 2.0: पुराने से नए PAN Card में क्या और कितना होगा अंतर? यहां जान लीजिए

PAN 2.0: भारत सरकार ने पेन कार्ड में एक बड़ा बदलाव किया है. इसे PAN…

2 hours ago

चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में उनके वकील की हत्या, हिंदुओं पर दोष मढ़ने की साजिश

बांग्लादेश के बंदरगाह शहर चटगांव में इस्कॉन (Iskcon) पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das)…

2 hours ago