देश

Electoral Bond Case: एसआईटी गठन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई जल्द, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Electoral Bond Case Update: चुनावी बॉन्ड की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि यह मामला सीजेआई के पास है. सीजेआई इस पर जल्द सुनवाई का फैसला लेंगे. याचिका में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कॉरपोरेट और राजनीतिक दलों के बीच परस्पर साठगांठ की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई है. याचिका में यह भी कहा गया है कि चुनावी बॉन्ड पर खुलासा किए गए डेटा से संकेत मिलता है कि कम से कम 20 कम्पनियों ने अपने निगमन के तीन साल के भीतर 100 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बॉन्ड खरीदे तो कम्पनियां केवल कुछ महीने पुरानी थी. जिससे कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है.

फर्जी कम्पनियों की संख्या में वृद्धि

एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि डेटा से पता चला है कि विभिन्न घाटे में चल रही कम्पनियों और शेल कम्पनियां चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को भारी रकम दान कर रही थी और चुनावी बॉन्ड की शुरुआत के कारण फर्जी कम्पनियों की संख्या में वृद्धि हुई, जिनका इस्तेमाल कॉरपोरेट घरानों द्वारा अवैध धन को सफेद करने के लिए किया गया.

याचिका में अधिकारियों को शेल याचिका में कहा गया है कि चुनावी बॉन्ड डेटा के जरिए जिन तथ्यों का खुलासा किया गया है, उनकी विस्तृत जांच कराई जानी चाहिए. याचिका में यह भी कहा गया है कि यदि जांच में यह भी पता चले कि कम्पनियों की ओर से राजनीतिक दलों को दी गई राशि अपराध के जरिए अर्जित की गई है, तो उसे विभिन्न पार्टियों में वसूली का निर्देश भी अधिकारियों को दिया जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को किया था खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसले में राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले चंदे के लिए तय स्कीम चुनावी बॉन्ड को खारिज कर दिया था. चुनावी बॉन्ड स्कीम को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि वह चुनावी बॉन्ड को कैश कराए जाने से संबंधित तमाम ब्योरे को सार्वजनिक करें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से नया बॉन्ड जारी किए जाने पर रोक लगा दी थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

1 hour ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

2 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

2 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

3 hours ago

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…

3 hours ago