देश

केंद्र ने किसानों को दालों-नकदी फसलों पर दिया MSP का प्रस्ताव, पंधेर बोले- 2 दिन में चर्चा कर लेंगे निर्णय

Farmer Protest Kisan Andolan: किसान आंदोलन का आज 7वां दिन है. इस बीच किसान दिल्ली कूच के लिए शंभू और खनौरी बाॅर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच रविवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथी मीटिंग देर रात खत्म हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता सकारात्मक रही. हमने किसानों को दाल, मक्का और कपास 5 साल के लिए एमएसपी पर खरीदने का प्रपोजल दिया है. इस पर किसानों ने कहा दो दिनों तक इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और इसके बाद निर्णय लेंगे.

मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसान नेताओं ने पंजाब में गिरते भूमिगत जल स्तर का मुद्दा उठाया. ऐसे में हमने प्रस्ताव रखा कि अगर अरहर, उड़द और तुअर जैसी दालों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा तो सरकार को इनका इंपोर्ट नहीं करना पड़ेगा और गिरते हुए जलस्तर में भी गिरावट आएगी.

सरकार ने किसानों को दिया ये प्रपोजल

इसके अतिरिक्त किसानों ने मक्का और कपास को भी एमएसपी पर खरीदने की मांग की. इस पर सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के दो सहकारी संगठन एनसीसीएफ और नेफेड किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 साल तक के लिए चलाया जाएगा. इसके लिए पोर्टल भी बनाया जाएगा.

पीयूष गोयल ने कहा कि काॅटन काॅरर्पोरेशन ऑफ इंडिया भी कपास की खेती करने वाले किसानों से 5 साल का एग्रीमेंट करेगी. यह संस्था कपास को एमएसपी पर खरीदेगी. ऐसे में किसानों ने हमारे इस प्रपोजल पर विचार करने की बात कही है.

सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा कर लेंगे निर्णय

वहीं केंद्र के साथ मीटिंग के बाद किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे.. उन्होंने कहा कि वे 21 फरवरी को इस पर निर्णय लेंगे. इसके बाद 21 फरवरी को होने वाले दिल्ली चलो मार्च पर फैसला लेंगे.

मीटिंग में ये किसान नेता हुए शामिल

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस मीटिंग में अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय और पीयूष गोयल मौजूद थे. वहीं किसानों की ओर से सरवण सिंह पंधेर और जगजीत डल्लेवाल समेत 14 किसान नेता शामिल थे. वहीं मीटिंग में पंजाब के सीएम भगवंत मान और कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां भी पहुंचे थे.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

12 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

22 mins ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

44 mins ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

9 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

9 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

10 hours ago