Delhi: एक समय था जब दिल्ली का तिहाड़ जेल अपने अनुशासन के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से तिहाड़ जेल बदनाम हो चुका है. कुछ दिनों पहले दिल्ली (Delhi) सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन को तिहाड़ के अंदर वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के कई वीडियो सामने आने के बाद अब जेल के अंदर से 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. जिसके बाद दो सुपरिटेंडेंट सहित पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दिल्ली (Delhi) जेल प्रशासन ने दिल्ली की मंडोली जेल से कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दो सुपरिटेंडेंट, एक अस्टिेंट सुपरिटेंडेंट, एक हेड वार्डर और एक वार्डर समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दो सप्ताह में जेल कर्मचारियों ने तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन बरामद किए.
एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद सुपरिटेंडेंट प्रदीप शर्मा और धर्मेंद्र मौर्य, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट सन्नी चंद्रा, हेड वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया है.
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब तिहाड़ जेल की लापरवाही सामने आई हो. तिहाड़ जेल में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों के खूंखार कैदियों को अपराध करने के बाद रखा जाता है, लेकिन समय के साथ ये जेल अपने आप में अपराध का सबसे बड़ा अड्डा बन गया. आलम ये है कि यहां कई बार हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Pankhuri Pathak: तिहाड़ जेल के पास से चोरों ने उड़ाई पंखुड़ी पाठक की फॉर्च्यूनर कार, 30 मिनट होती रही चोरी
बीते दिनों महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया था कि वे अपनी तलाशी टीम गठित करें और जेलों में मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का पता लगाएं. साथ ही जेल में तस्करी कर लाए गए संचार उपकरणों पर बड़ी कार्रवाई के लिए बेनीवाल द्वारा जेल मुख्यालय में एक विशेष सतर्कता दल का भी गठन किया गया था. इस विशेष सतर्कता दल ने मंडोली जेल में छापा मारकर 117 फोन बरामद किए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…