देश

Maharashtra Bridge Collapse: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, बल्हारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा ढहा, कई लोग घायल

Balharshah Railway Station: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. इस दौरान पुल के नीचे से गुजर रहे कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है. पुल के हिस्से के नीचे गिरते ही स्टेशन पर चीख पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और चिच्चाने लगे. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फिट थी.

कई लोगों के घायल होने की खबर

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीपीआरओ सीआर, शिवाजी सुतार ने बताया कि नागपुर मंडल के बल्हारशाह में आज शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया. घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : Mainpuri Bypoll: इटावा रेलवे के इंक्वायरी के माइक से लगे ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे, लोगों ने किया विरोध, कर्मचारी ने कहा- जबरन घुस आए थे कुछ लोग

गौरतलब है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

सीपीआरओ सीआर द्वारा बताया कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करके सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है. वहीं, फुटओवर ब्रिज के हिस्से के गिरने की वजह सामने नहीं आई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

17 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago