बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले अवनीश कुमार, जिन्होंने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का सपना पूरा किया था, एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाले मामले का शिकार हो गये. शुक्रवार (13 दिसंबर) को स्कूल जाते समय, जहां वह नियुक्त हुए थे, दो स्कॉर्पियो ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया. दर्जनभर लोग गाड़ियों से बाहर निकले, बंदूकें तान दीं, और अवनीश को अगवा कर लिया. कुछ ही घंटों में उन्हें पीटा गया और बंदूक की नोक पर एक लड़की से शादी करने पर मजबूर किया गया.
यह घटना बिहार में ‘पकड़वा विवाह’ की परंपरा का ताजा उदाहरण है, जिसमें अविवाहित पुरुषों को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है. पुलिस के अनुसार, 2024 में बिहार में पिछले 30 वर्षों के सबसे ज्यादा जबरन शादी के मामले दर्ज किए गए हैं.
बेगूसराय जिले के राजाैरा गांव निवासी और सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार को लखीसराय जिले की युवती गुंजन के रिश्तेदारों ने अगवा किया. गुंजन ने दावा किया कि वह और अवनीश पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे. हालांकि, अवनीश, जिन्होंने हाल ही में सरकारी शिक्षक की नौकरी पाई थी और कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में पोस्टेड थे, ने इस रिश्ते को शादी में बदलने से इनकार कर दिया था.
गुंजन ने आरोप लगाया कि उनका रिश्ता गंभीर था. उन्होंने कहा, “हम चार साल से एक-दूसरे के साथ थे. वह मुझे अपने घर और स्कूल ले गए थे. उन्होंने मुझसे शादी करने और परिवार बसाने का वादा किया था. जब मैंने अपने परिवार को इस बारे में बताया और हमने उनसे शादी की बात की, तो उन्होंने मना कर दिया. यह अस्वीकार्य था.”
घटना के तीन दिन पहले, गुंजन के परिवार ने कथित तौर पर कटिहार में दोनों को एक साथ देखा. इसके बाद गुंजन के रिश्तेदारों ने अवनीश को अगवा कर लिया और उन्हें मंदिर में जबरन शादी करने पर मजबूर किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अवनीश को कई लोग पकड़कर रखे हुए हैं, जबकि गुंजन शादी के परिधान और सिर पर सिंदूर लगाए खड़ी थीं. वीडियो में अवनीश शादी के रस्मों को पूरा करने के दौरान काफी परेशान और असहज दिखे.
शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश के बेगूसराय स्थित घर पहुंची, लेकिन वहां विवाद खड़ा हो गया. अवनीश किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गए. जब गुंजन उनके घर पहुंची, तो अवनीश के परिवार ने उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. गुंजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ अपना हक मांगा है. हमें न्याय मिलना चाहिए.” वहीं, अवनीश ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका गुंजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था.
ये भी पढ़ें- आजादी के 78 साल बाद नक्सल प्रभावित इस गांव में गूंजी दूरदर्शन की आवाज
अवनीश ने कहा, ‘मुझे उस लड़की से कोई लगाव नहीं है. उसने मुझे परेशान किया और बार-बार फोन कर मेरा पीछा करती रही. घटना के दिन कुछ लोग स्कॉर्पियो में आए और मुझे अगवा कर लिया, मारा-पीटा और जबरन सिंदूर लगाकर शादी की रस्में पूरी करने की कोशिश की. मैंने इसका पूरे समय विरोध किया.’ गुंजन ने अपने दावों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अवनीश ने भी अपने अपहरण और शारीरिक उत्पीड़न को लेकर अलग शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कपिल देव के इलाज की पेशकश पर सकारात्मक प्रतिक्रिया…
नालसा ने 2024 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.45 करोड़ मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान…
दिल्ली हाईकोर्ट ने होटल एवं रेस्तरां में भोजन बिल पर सेवा शुल्क वसूलने पर रोक…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिव्यागों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए फुट ओवरब्रिज तथा अन्य सार्वजनिक सुविधाओं…
जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के अलावा जूना अखाड़े के महंत संरक्षक महंत…
जानकारों ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में लगातार बिकवाली के बाद दिसंबर में एफआईआई…