देश

बिहार में पकड़ौआ विवाह: रोता रह गया BPSC शिक्षक, लड़की वालों ने जबरदस्ती भरवा दी दुल्हन की मांग

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले अवनीश कुमार, जिन्होंने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का सपना पूरा किया था, एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाले मामले का शिकार हो गये. शुक्रवार (13 दिसंबर) को स्कूल जाते समय, जहां वह नियुक्त हुए थे, दो स्कॉर्पियो ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया. दर्जनभर लोग गाड़ियों से बाहर निकले, बंदूकें तान दीं, और अवनीश को अगवा कर लिया. कुछ ही घंटों में उन्हें पीटा गया और बंदूक की नोक पर एक लड़की से शादी करने पर मजबूर किया गया.

यह घटना बिहार में ‘पकड़वा विवाह’ की परंपरा का ताजा उदाहरण है, जिसमें अविवाहित पुरुषों को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है. पुलिस के अनुसार, 2024 में बिहार में पिछले 30 वर्षों के सबसे ज्यादा जबरन शादी के मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय जिले के राजाैरा गांव निवासी और सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार को लखीसराय जिले की युवती गुंजन के रिश्तेदारों ने अगवा किया. गुंजन ने दावा किया कि वह और अवनीश पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे. हालांकि, अवनीश, जिन्होंने हाल ही में सरकारी शिक्षक की नौकरी पाई थी और कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में पोस्टेड थे, ने इस रिश्ते को शादी में बदलने से इनकार कर दिया था.

गुंजन ने आरोप लगाया कि उनका रिश्ता गंभीर था. उन्होंने कहा, “हम चार साल से एक-दूसरे के साथ थे. वह मुझे अपने घर और स्कूल ले गए थे. उन्होंने मुझसे शादी करने और परिवार बसाने का वादा किया था. जब मैंने अपने परिवार को इस बारे में बताया और हमने उनसे शादी की बात की, तो उन्होंने मना कर दिया. यह अस्वीकार्य था.”

घटना के तीन दिन पहले, गुंजन के परिवार ने कथित तौर पर कटिहार में दोनों को एक साथ देखा. इसके बाद गुंजन के रिश्तेदारों ने अवनीश को अगवा कर लिया और उन्हें मंदिर में जबरन शादी करने पर मजबूर किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अवनीश को कई लोग पकड़कर रखे हुए हैं, जबकि गुंजन शादी के परिधान और सिर पर सिंदूर लगाए खड़ी थीं. वीडियो में अवनीश शादी के रस्मों को पूरा करने के दौरान काफी परेशान और असहज दिखे.

लड़के वालों ने अपनाने से किया इनकार

शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश के बेगूसराय स्थित घर पहुंची, लेकिन वहां विवाद खड़ा हो गया. अवनीश किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गए. जब गुंजन उनके घर पहुंची, तो अवनीश के परिवार ने उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. गुंजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ अपना हक मांगा है. हमें न्याय मिलना चाहिए.” वहीं, अवनीश ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका गुंजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था.

ये भी पढ़ें- आजादी के 78 साल बाद नक्सल प्रभावित इस गांव में गूंजी दूरदर्शन की आवाज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अवनीश ने कहा, ‘मुझे उस लड़की से कोई लगाव नहीं है. उसने मुझे परेशान किया और बार-बार फोन कर मेरा पीछा करती रही. घटना के दिन कुछ लोग स्कॉर्पियो में आए और मुझे अगवा कर लिया, मारा-पीटा और जबरन सिंदूर लगाकर शादी की रस्में पूरी करने की कोशिश की. मैंने इसका पूरे समय विरोध किया.’ गुंजन ने अपने दावों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अवनीश ने भी अपने अपहरण और शारीरिक उत्पीड़न को लेकर अलग शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

‘मैं बिना झिझक तैयार हूं…’, कपिल देव की मदद की पेशकश पर विनोद कांबली का जवाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कपिल देव के इलाज की पेशकश पर सकारात्मक प्रतिक्रिया…

12 mins ago

नालसा द्वारा चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.45 करोड़ मामलों का निपटारा, Rajasthan में 21-22 दिसंबर को आयोजन

नालसा ने 2024 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.45 करोड़ मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान…

29 mins ago

होटल और रेस्तरां में सेवा शुल्क वसूली पर रोक के मामले में दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली हाईकोर्ट ने होटल एवं रेस्तरां में भोजन बिल पर सेवा शुल्क वसूलने पर रोक…

1 hour ago

दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वजनिक सुविधाएं सुनिश्चित करें: HC ने दिल्ली सरकार को दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिव्यागों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए फुट ओवरब्रिज तथा अन्य सार्वजनिक सुविधाओं…

2 hours ago

श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत

जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के अलावा जूना अखाड़े के महंत संरक्षक महंत…

2 hours ago

दिसंबर में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीददारी 22,765 करोड़ रुपये पर पहुंची, निरंतर FII बिक्री का खत्म हुआ दौर

जानकारों ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में लगातार बिकवाली के बाद दिसंबर में एफआईआई…

2 hours ago