देश

बिहार में पकड़ौआ विवाह: रोता रह गया BPSC शिक्षक, लड़की वालों ने जबरदस्ती भरवा दी दुल्हन की मांग

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले अवनीश कुमार, जिन्होंने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का सपना पूरा किया था, एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाले मामले का शिकार हो गये. शुक्रवार (13 दिसंबर) को स्कूल जाते समय, जहां वह नियुक्त हुए थे, दो स्कॉर्पियो ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया. दर्जनभर लोग गाड़ियों से बाहर निकले, बंदूकें तान दीं, और अवनीश को अगवा कर लिया. कुछ ही घंटों में उन्हें पीटा गया और बंदूक की नोक पर एक लड़की से शादी करने पर मजबूर किया गया.

यह घटना बिहार में ‘पकड़वा विवाह’ की परंपरा का ताजा उदाहरण है, जिसमें अविवाहित पुरुषों को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है. पुलिस के अनुसार, 2024 में बिहार में पिछले 30 वर्षों के सबसे ज्यादा जबरन शादी के मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय जिले के राजाैरा गांव निवासी और सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार को लखीसराय जिले की युवती गुंजन के रिश्तेदारों ने अगवा किया. गुंजन ने दावा किया कि वह और अवनीश पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे. हालांकि, अवनीश, जिन्होंने हाल ही में सरकारी शिक्षक की नौकरी पाई थी और कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में पोस्टेड थे, ने इस रिश्ते को शादी में बदलने से इनकार कर दिया था.

गुंजन ने आरोप लगाया कि उनका रिश्ता गंभीर था. उन्होंने कहा, “हम चार साल से एक-दूसरे के साथ थे. वह मुझे अपने घर और स्कूल ले गए थे. उन्होंने मुझसे शादी करने और परिवार बसाने का वादा किया था. जब मैंने अपने परिवार को इस बारे में बताया और हमने उनसे शादी की बात की, तो उन्होंने मना कर दिया. यह अस्वीकार्य था.”

घटना के तीन दिन पहले, गुंजन के परिवार ने कथित तौर पर कटिहार में दोनों को एक साथ देखा. इसके बाद गुंजन के रिश्तेदारों ने अवनीश को अगवा कर लिया और उन्हें मंदिर में जबरन शादी करने पर मजबूर किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अवनीश को कई लोग पकड़कर रखे हुए हैं, जबकि गुंजन शादी के परिधान और सिर पर सिंदूर लगाए खड़ी थीं. वीडियो में अवनीश शादी के रस्मों को पूरा करने के दौरान काफी परेशान और असहज दिखे.

लड़के वालों ने अपनाने से किया इनकार

शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश के बेगूसराय स्थित घर पहुंची, लेकिन वहां विवाद खड़ा हो गया. अवनीश किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गए. जब गुंजन उनके घर पहुंची, तो अवनीश के परिवार ने उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. गुंजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ अपना हक मांगा है. हमें न्याय मिलना चाहिए.” वहीं, अवनीश ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका गुंजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था.

ये भी पढ़ें- आजादी के 78 साल बाद नक्सल प्रभावित इस गांव में गूंजी दूरदर्शन की आवाज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अवनीश ने कहा, ‘मुझे उस लड़की से कोई लगाव नहीं है. उसने मुझे परेशान किया और बार-बार फोन कर मेरा पीछा करती रही. घटना के दिन कुछ लोग स्कॉर्पियो में आए और मुझे अगवा कर लिया, मारा-पीटा और जबरन सिंदूर लगाकर शादी की रस्में पूरी करने की कोशिश की. मैंने इसका पूरे समय विरोध किया.’ गुंजन ने अपने दावों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अवनीश ने भी अपने अपहरण और शारीरिक उत्पीड़न को लेकर अलग शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

‘यह देश के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री की सबसे सशक्त स्पीच है’, PM मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे को रक्षा विशेषज्ञ ने सराहा

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देश की सबसे सशक्त…

3 hours ago

Khojo Toh Jaane: जंगल में छिपी गिलहरी को 10 सेकंड में ढूंढें, टेस्ट करें अपनी नजर

Khojo Toh Jaane: ‘खोजो तो जानें’ में जंगल की तस्वीर में छिपी गिलहरी को 10…

3 hours ago

Operation Sindoor: PM मोदी का पाकिस्तान को करारा जवाब, गोली चलेगी तो गोला दागेंगे – डॉ. रमन सिंह

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने कहा, गोली चलेगी तो गोला दागेंगे. पहलगाम हमले का जवाब…

4 hours ago

जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय (JNU) के निलंबित नौ छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू के 9 निलंबित छात्रों को परीक्षा में बैठने और हॉस्टल…

4 hours ago

Amit Shah meets President Murmu: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कानूनी सुधारों पर चर्चा

राष्ट्रपति भवन में 13 मई 2025 को अमित शाह और अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रपति…

4 hours ago

Uttar Pradesh: सरोजनीनगर में विकास कार्यों में शानदार प्रगति, CM योगी आदित्यनाथ के साथ डॉ. राजेश्वर सिंह ने की अहम बैठक

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने CM योगी से मुलाकात की. अशोक लीलैंड EV प्लांट…

6 hours ago