देश

पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी, खालिस्तान टेररिस्ट फोर्स और गैंगस्टर कनेक्शन का मामला

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ से जुड़े मामले में पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. NIA ने पंजाब में आठ और हरियाणा में एक स्थान पर एक साथ कार्रवाई की. यह कार्रवाई खालिस्तान टेररिस्ट फोर्स (KTF) से जुड़े गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ मामले में की गई. इस मामले में कनाडा स्थित आतंकी अर्श डाला और अन्य KTF ऑपरेटिव शामिल हैं.

इन जगहों पर हुई छापेमारी

एनआईए की टीमों ने पंजाब के बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, संगरूर और मानसा जिलों तथा हरियाणा के सिरसा जिले में संदिग्धों के ठिकानों पर छानबीन की. ये स्थान गिरफ्तार आरोपी बलजीत मौर और अर्श डाला एवं KTF से जुड़े अन्य ऑपरेटिव्स से संबंधित थे.

छापेमारी के दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिनमें मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज शामिल हैं. इन सामग्रियों की जांच एनआईए द्वारा RC 02/2024/NIA/DLI की ऑनगोइंग जांच के तहत की जा रही है. यह मामला इस साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए द्वारा दर्ज किया गया था.

पंजाब की जेलों पर नजर

NIA की जांच के दायरे में पंजाब की जेलें भी हैं, जहां से कई गैंगस्टर अपनी आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. इनमें पंजाब की पटियाला की नाभा जेल में बंद अमनदीप और पंजाब की अन्य जेलों में बंद विशाल सिंह जैसे गैंगस्टरों का नाम शामिल है. इनपर संगठित अपराध और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है.

गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ का मकसद

NIA का कहना है कि यह गठजोड़ देश में अस्थिरता फैलाने के लिए आतंकवादियों और गैंगस्टरों के बीच का आपराधिक सहयोग है. इसमें विदेश से फंडिंग, हथियारों की आपूर्ति और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने की साजिश शामिल है.


यह भी पढ़ें- आज से Fake Calls और Message बंद, TRAI ने लागू किया ये नया नियम


एनआईए का बयान

NIA के अधिकारियों ने कहा, “यह छापेमारी गैंगस्टर और आतंकवादी संगठनों के बीच गठजोड़ को तोड़ने के लिए की गई है. हमारी जांच का उद्देश्य इन गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों और नेटवर्क को बेनकाब करना है.” इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि NIA देश के अंदर सक्रिय आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को खत्म करने के लिए गंभीर है. मामले की जांच जारी है.

जांच में अब तक के खुलासे

एनआईए की जांच में पता चला है कि आतंकी संगठन भारत में अपने सहयोगियों की भर्ती करने, बड़े पैमाने पर वसूली के जरिये फंड जुटाने और आतंकवादी उपकरणों की भारत में तस्करी के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. इन हथियारों और गोला-बारूद को डेड ड्रॉप मॉडल के जरिये भारत में ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अलावा, विदेशी आतंकियों और आतंकी संगठनों के संचालकों द्वारा भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैडर की भर्ती के प्रयास किए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

मिताली चंदोला, एडिटर, क्राइम एंड इंवेस्टिगेशन

Recent Posts

12 जनवरी 2025: जानिए कौन सी राशियों के लिए प्यार का दिन होगा खास और किन्हें आ सकती हैं रिश्तों में चुनौतियां

ग्रहों की चाल हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती है, जिसमें प्रेम संबंध…

3 hours ago

पत्नी को कब तक निहारोगे? सुब्रह्मण्यन के बयान पर मचा बवाल, आनंद महिंद्रा ने आउटपुट और संतुलित जीवन की दी सीख

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा…

9 hours ago

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रतिष्ठा-द्वादशी पर राम जन्मभूमि परिसर में कुमार विश्वास की पहली राग सेवा से गदगद हुए रामभक्त

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से आयोजित हुए…

10 hours ago

केरल में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया सख्त संज्ञान

पथानमथिट्टा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर चार साल तक 64…

10 hours ago

Delhi Election 2025: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट

कपिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरीश खुराना को मोती नगर से,…

10 hours ago

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार बने कप्तान, शमी की वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की…

10 hours ago