देश

Gonda: पीएम और सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद अंसारी को पड़ा भारी, FIR दर्ज

Gonda News: पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर लगातार अभद्र टिप्पणी करने वाले ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. वह कई सालों से लगातार पीएम और सीएम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते आ रहे थे, जब उनका ये सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया, इसके बाद नौशाद के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गोंडा के झंझरी ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद अंसारी के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य सुशील शुक्ला ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि विकास खंड झंझरी में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी नौशाद अहमद लम्बे समय से लगातार शासन और प्रशासन के साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री क खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नौशाद अहमद अंसारी ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करते हुए वर्तमान शासन प्रणाली को हटाकर नई पद्धति का अविष्कार करने का आह्वान किया है. उन्होंने सांकेतिक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. इसी के साथ ये भी आरोप लगाया गया है कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद नौशाद अहमद ने लगातार फेसबुक पर पोस्ट के जरिए विभिन्न समसामयिक विषयों पर अल्पसंख्यकों को भड़काने के काम किया है.

बता दें कि इस शिकायत के बाद नौशाद अहमद अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (कोई भी जो किसी व्यक्ति की मानहानि करने का दोषी पाया जाता है, उसे न्यायालय द्वारा दो वर्ष तक की कारावास व जुर्माने से दंडित किया जा सकता है), 505 (2)(सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध करने के मकसद से झूठे बयान देना) और 66 (सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला शनिवार को दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें- Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में प्रेम चंद यादव के घर पर नहीं होगा बुलडोजर एक्शन! 9 अक्टूबर को मुआयना करने के बाद होगा फैसला

नौशाद ने फेसबुक पर क्या लिखा?

बता दें कि नौशाद अहमद अंसारी के जो फेसबुक अकाउंट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो पुराने हैं. एक 20 नवम्बर 2016 का है, जिस पर लिखा है, कहने में अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह सच है कि भारत का लोकतंत्र जंगल राज की ओर ले जा रहा है. इसमें शरीफ लोगों का किरदार सिमटता जा रहा है. ऐसे में शासन चलाने की नई पद्धति का अविष्कार होना चाहिए, वरना भविष्य में शरीफ और जलील की जंग शुरू हो जाएगी. इसी को गृह युद्ध कहते हैं. एक फेसबुक मैसेज 24 जुलाई 2017 का है, जिसमें लिखा है कि अगर हालात न बदले तो एक वर्ग विशेष को अपने लिए राष्ट्रीय संरक्षित जीव अधिनियम की मांग उठानी पड़ेगी. इसी के साथ 2016 और 2017 के ही कई और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नौशाद अहमद अंसारी का कोई बयान सामने नहीं आया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

1 min ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मिली बड़ी राहत, कैश-फॉर-वोट मामले में अवमानना कार्यवाही बंद ¹

31 मई 2015 का है. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधान परिषद चुनावों में…

4 mins ago

महाराष्ट्र: PM Modi ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ, UPI के जरिये भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा खरीदी

महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

5 mins ago

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के…

14 mins ago

पंजाब सरकार पर लगाए गए 1026 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक

पुराने कचरे के साथ-साथ और सीवरेज डिस्चार्ज के मैनेंजमेंट पर ठोस कदम नही उठाने पर…

21 mins ago

पितृ पक्ष में दिखे पूर्वजों से जुड़े ये संकेत तो समझिए पलटने वाली है किस्मत, पितरों की कृपा से होगी खूब तरक्की

Seeing Ancestors in Dream: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने पूर्वजों…

27 mins ago