देश

Gujarat: चीनी नागरिक ने 1200 लोगों से ठग लिए 1400 करोड़, लोकल की मदद से दिया डिजिटल फ्रॉड को अंजाम, 9 दिन में काम तमाम कर भागा चीन

Gujarat: गुजरात पुलिस ने डिजिटल धोखाधड़ी के एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जहां, एक चीनी व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप बनाया और 1200 लोगों को 1400 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया. गुजरात पुलिस के मुताबिक, यह फ्रॉड महज 9 दिनों के भीतर हुआ. अब गुजरात पुलिस ने मास्टरमाइंड का पर्दाफाश करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.

शुरुआती जांच के मुताबिक, इस धोखाधड़ी के पीछे चीन के शेन्जेन के रहने वाले वू उयानबे है. उयानबे इससे पहले पाटन और बनासकांठा में साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था. सीआईडी को इस फ्रॉड के बारे में सबसे पहले 2022 में पता चला. उस समय जांच के दौरान सीआईडी की नजर ठगों के एक ग्रुप पर पड़ी. यह ग्रुप “दानी डेटा’ नामक ऐप के माध्यम से गुजरात और उत्तर प्रदेश को लोगों को चूना लगा रहे थे. बाद में जब युपी पुलिस ने इनपुट के आधार पर जांच शुरू की तो गुजरात के कई लोगों से लिंक सामने आया.

15 से 75 साल के लोगों को किया टारगेट

बताया गया कि चीनी शख्स साल 2020 से 2022 तक भारत में था. इस दौरान वो लोगों को लालच देकर अपने झांसे में फंसाता था. इसी दौरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक फ्रॉड ऐप लॉन्च किया. औसतन उसके टारगेट पर 15 से 75 साल तक के लोग थे. प्रतिदिन उसने लगभग 200 करोड़ की ठगी की. हालांकि, 9 दिनों के बाद ऐप ने अचानक काम करना बंद कर दिया. जब लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की तो 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इन सभी ने हवाला नेटवर्क के माध्यम से पैसे उयानबे को भेजने में मदद की थी. हैरत की बात तो ये भी थी कि जब तक पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंच पाती तब तक वो चीन भागने में कामयाब हो गया था.

यह भी पढ़ें: शरद पवार की आंख मिचौली से कांग्रेस बेवजह नहीं परेशान! कांग्रेस को पता लग गई अंदर की बात

सबूत जमा करने में असमर्थ रही सीआईडी

दुर्भाग्य से, सीआईडी उयानबे के खिलाफ पर्याप्त सबूत जमा करने में असमर्थ रही. इसी वजह से अभी तक उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. पुलिस विभाग के सूत्रों से संकेत मिलता है कि मास्टरमाइंड शेन्ज़ेन, चीन जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ हांगकांग और सिंगापुर जैसे पड़ोसी क्षेत्रों में अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है. कथित तौर पर वह विभिन्न धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए कई ऐप्स का उपयोग करता है. मार्च में सीआईडी ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था.

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago