देश

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के इमाम बोले- औरंगजेब धार्मिक थे, उन्होंने मठ-मंदिर के लिए जमीन दान दी, किसी ढांचे पर मस्जिद बनाने का सवाल ही नहीं है

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आज (6 अगस्त) तीसरा दिन है. रविवार को सुबह से ही एएसआई की टीम सर्वे कर रही है. इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद के जनरल सेक्रेटरी और मुख्य इमाम मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि किसी भी मंदिर क तोड़कर मस्जिद का निर्माण नहीं कराया गया है, क्योंकि औरंगजेब खुद एक धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने मस्जिद के अलावा कई मठों और मंदिरों के लिए जमीनें दान दी. जिसके बारे में काशी के कई बड़े-बड़े मठों की दीवारों पर उनके फरमान लिखे हुए हैं.

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने दिया बयान

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने आगे कहा कि एएसआई की टीम सर्वे कर रही है. जिसे मस्जिद कमेटी के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिन लोगों के नाम कोर्ट की तरफ से सुझाए गए थे, वे सभी लोग सर्वे के दौरान मौजूद रहे. कोर्ट की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि मस्जिद परिसर के अंदर किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी. दीवारों या अन्य चीजों को बिना छुए सिर्फ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सर्वे किया जाए.

पहले सर्वे को लेकर था एतराज

मस्जिद के अंदरूनी हिस्से में भी सर्वे हुआ है. वहां पर पैमाइश की गई, सर्वे करने वाली टीम को जो भी फोटो या वीडियो लेना था उसे लिया गया है. उसमें हमारा पूरा सहयोग रहा है. पहले इसलिए सर्वे पर एतराज किया जा रहा था क्योंकि जो तरीके एएसआई ने सर्वे के लिए अपनाए थे वो गलत थे. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी के उन एतराजों को ध्यान से सुना और बात मानी गई.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में दिखी मूर्ति, मिले त्रिशूल और कलश! ASI सर्वे का आज तीसरा दिन, जानिए दो दिनों के सर्वेक्षण में और क्या मिला

मस्जिद के ऊपरी हिस्से में तीन मौकों पर नमाज पढ़ी जाती है

एएसआई की टीम ने अपनी निगरानी में दक्षिणी हिस्से को भी खोला गया. वहां पर भी बाकायदा सर्वे किया गया. इसके अलावा नीचे भी सर्वे हुआ जहां पर नमाज पढ़ी जाती है. आगे जहां भी टीम चाहेगी वहां सर्वे में पूरा सहयोग किया जाएगा. मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने ये भी कहा कि मस्जिद के पश्चिम साइड की तरफ कोई दरवाजा नहीं है. इसके अलावा जो दरवाजा है वो ऊपर की तरफ जाता है. जहां पर तीन मौकों पर नमाज अदा की जाती है. ईद, बकरीद और अलविदा की नमाज ही सिर्फ यहां पढ़ी जाती है.

औरंगजेब ने मंदिर-मठों के लिए जमीन दी

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने आगे कहा कि यहां पर मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी, क्योंकि इस्लाम धर्म में कानून है कि किसी गैर के धर्मस्थल को तोड़कर या फिर उसके ऊपर अगर मस्जिद बनाई गई है तो वह नाजायज है. इस्लाम में दूसरे के मकान पर भी कब्जा करके मस्जिद नहीं बनाते हैं. ऐसे में मंदिर को गिराकर या फिर उसके ढांचे को गिराकर मस्जिद बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. साथ ही औरंगजेब का मामला पूरी तरह से अलग था. वह खुद अपने धर्म को मानते थे और दूसरे के धर्म को भी उतनी ही तवज्जो देते थे. वाराणसी में कई ऐसे मंदिर और मठ बने हैं जिनके निर्माण के लिए औरंगजेब ने जमीन दान दी थी. जिसके सबूत के तौर पर मठों की दीवारों पर उनके फरमान आज भी मौजूद हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा- मानिसक स्वास्थ्य प्राधिकरण में गैर-आधिकारिक सदस्यों की जल्द नियुक्ति होगी

दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ…

56 seconds ago

मानहानि मामले में कोर्ट ने BJP MP बांसुरी स्वराज को जारी किया नया समन, अगली सुनवाई 4 जनवरी को

पूर्व स्वास्थ मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ यह…

14 mins ago

क्या धरती पर आते-जाते थे एलियन? कुवैत में मिली 7,000 साल पुरानी रहस्यमय मूर्ति से होगा खुलासा

कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…

48 mins ago

कॉन्सर्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने कहा- सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है

कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…

56 mins ago

WTC की रेस में हैं ये 5 टीमें, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का रास्ता

भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…

2 hours ago