देश

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के इमाम बोले- औरंगजेब धार्मिक थे, उन्होंने मठ-मंदिर के लिए जमीन दान दी, किसी ढांचे पर मस्जिद बनाने का सवाल ही नहीं है

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आज (6 अगस्त) तीसरा दिन है. रविवार को सुबह से ही एएसआई की टीम सर्वे कर रही है. इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद के जनरल सेक्रेटरी और मुख्य इमाम मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि किसी भी मंदिर क तोड़कर मस्जिद का निर्माण नहीं कराया गया है, क्योंकि औरंगजेब खुद एक धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने मस्जिद के अलावा कई मठों और मंदिरों के लिए जमीनें दान दी. जिसके बारे में काशी के कई बड़े-बड़े मठों की दीवारों पर उनके फरमान लिखे हुए हैं.

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने दिया बयान

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने आगे कहा कि एएसआई की टीम सर्वे कर रही है. जिसे मस्जिद कमेटी के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिन लोगों के नाम कोर्ट की तरफ से सुझाए गए थे, वे सभी लोग सर्वे के दौरान मौजूद रहे. कोर्ट की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि मस्जिद परिसर के अंदर किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी. दीवारों या अन्य चीजों को बिना छुए सिर्फ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सर्वे किया जाए.

पहले सर्वे को लेकर था एतराज

मस्जिद के अंदरूनी हिस्से में भी सर्वे हुआ है. वहां पर पैमाइश की गई, सर्वे करने वाली टीम को जो भी फोटो या वीडियो लेना था उसे लिया गया है. उसमें हमारा पूरा सहयोग रहा है. पहले इसलिए सर्वे पर एतराज किया जा रहा था क्योंकि जो तरीके एएसआई ने सर्वे के लिए अपनाए थे वो गलत थे. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी के उन एतराजों को ध्यान से सुना और बात मानी गई.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में दिखी मूर्ति, मिले त्रिशूल और कलश! ASI सर्वे का आज तीसरा दिन, जानिए दो दिनों के सर्वेक्षण में और क्या मिला

मस्जिद के ऊपरी हिस्से में तीन मौकों पर नमाज पढ़ी जाती है

एएसआई की टीम ने अपनी निगरानी में दक्षिणी हिस्से को भी खोला गया. वहां पर भी बाकायदा सर्वे किया गया. इसके अलावा नीचे भी सर्वे हुआ जहां पर नमाज पढ़ी जाती है. आगे जहां भी टीम चाहेगी वहां सर्वे में पूरा सहयोग किया जाएगा. मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने ये भी कहा कि मस्जिद के पश्चिम साइड की तरफ कोई दरवाजा नहीं है. इसके अलावा जो दरवाजा है वो ऊपर की तरफ जाता है. जहां पर तीन मौकों पर नमाज अदा की जाती है. ईद, बकरीद और अलविदा की नमाज ही सिर्फ यहां पढ़ी जाती है.

औरंगजेब ने मंदिर-मठों के लिए जमीन दी

मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने आगे कहा कि यहां पर मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी, क्योंकि इस्लाम धर्म में कानून है कि किसी गैर के धर्मस्थल को तोड़कर या फिर उसके ऊपर अगर मस्जिद बनाई गई है तो वह नाजायज है. इस्लाम में दूसरे के मकान पर भी कब्जा करके मस्जिद नहीं बनाते हैं. ऐसे में मंदिर को गिराकर या फिर उसके ढांचे को गिराकर मस्जिद बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. साथ ही औरंगजेब का मामला पूरी तरह से अलग था. वह खुद अपने धर्म को मानते थे और दूसरे के धर्म को भी उतनी ही तवज्जो देते थे. वाराणसी में कई ऐसे मंदिर और मठ बने हैं जिनके निर्माण के लिए औरंगजेब ने जमीन दान दी थी. जिसके सबूत के तौर पर मठों की दीवारों पर उनके फरमान आज भी मौजूद हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

1 hour ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

2 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

2 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

3 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

3 hours ago

UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हुए सख्त, ड्यूटी से गायब आठ डाक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…

4 hours ago