Heat wave Alert: दिल्ली में इस सीजन में पहली बार लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक लू का प्रकोप रहेगा और 5 से 8 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले छह से सात दिनों तक बारिश या बादलों की संभावना नहीं है, और शनिवार के बाद हवाएं भी कमजोर पड़ सकती हैं. इसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच हो सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक पहुंच सकता है.
शुक्रवार सुबह से तेज धूप, गर्म और शुष्क हवाएं चल रही थीं. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री था, जो सामान्य था. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आसमान साफ रहने, तेज हवाएं चलने और तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है.
लू तब घोषित की जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक हो और यह सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री अधिक हो. गंभीर लू तब घोषित होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक हो या यह 45 डिग्री से ऊपर हो. ऐसी स्थिति में बाहर रहने से बचना चाहिए, हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, और सिर को टोपी या छाते से कवर करना चाहिए.
दिल्ली और अन्य शहरों का तापमान
दिल्ली
नोएडा
पटना
लखनऊ
जयपुर
भोपाल
मुंबई
फरीदाबाद
जम्मू
प्रयागराज
कोलकाता
अहमदाबाद
बेंगलुरु
कानपुर
वाराणसी
इसे भी पढ़ें- भारत में सबसे तेज इंटरनेट सर्विस कौन सी? Ookla की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 5 से 9 अप्रैल तक पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में लू चलने के आसार हैं.
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 14 जिलों में से 4 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इन जिलों में 6 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है. साथ ही, तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले छह दिनों में लू चलने का अनुमान है. दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश शामिल हैं. मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
यूपी, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में लू का खतरा अधिक है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में इस दौरान 10 से 11 दिन तक लू चल सकती है.
इसे भी पढ़ें- नेपाल में 5 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में महसूस हुए झटके
-भारत एक्सप्रेस
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.…
Shashi Tharoor: शशी थरूर ने बिलावल भुट्टो की धमकी का जवाब दिया, "खून बहेगा तो…
किशनपुर में आयोजित 'इन्वायरनमेंट वॉरियर्स 4.0' कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में महागठबंधन की…
Washroom Charges: खाटू श्याम मंदिर में महिला से वॉशरूम यूज के लिए 805 रुपये वसूले.…
राजपूत शासक राणा सांगा पर आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में आए सपा सांसद रामजीलाल सुमन…