देश

प्रधानमंत्री के सपनों को चरितार्थ करने में जुटा हिंडन एयरफोर्स केवी- वन स्कूल

गाजियाबाद: केंद्र सरकार ने सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए बड़ा प्लान बनाया था. इसी के तहत देशभर में प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की गई थी. ऐसे स्कूल में सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी, यह घोषणा की गई थी. यह सभी देश के मॉडल स्कूल बनेंगे. देश में ऐसे कुल 14,597 स्कूल खोले जाने हैं, जिन्हें स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना है. प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में गाजियाबाद हिंडन एयरफोर्स का केंद्रीय विद्यालय क्रमांक प्रथम (केवी – वन) स्कूल लगा है.

पीएम श्री स्कूल का प्राप्त है दर्जा

ऐसे स्कूल स्किल इंडिया, खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे सपनों को भी साकार करने में लगे हैं. इसी योजना के तहत गाजियाबाद हिंडन एयरफोर्स के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक प्रथम (केवी – वन) को भी पी एम श्री स्कूल बनने का गौरव प्राप्त है. इस स्कूल में छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निर्धारित कौशल विकास के कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित करके स्व-रोजगार के लिए तैयार करना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निर्धारित 10 बैगलेस डे के तहत छात्रों को छह घंटे प्रतिदिन यानी 60 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना है.

शिविर एवं प्रशिक्षण केंद्र

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हिण्डन में इसके तहत योग शिविर लगाया गया है. साथ ही उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना, मिट्टी के बर्तन बनाना, दीया निर्माण करना आदि के साथ आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्रिकेट खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करने के लिए तत्पर एवं प्रयासरत हैं, उन्हें भी नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जनपद में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायुसेना स्थल हिण्डन अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है.

पीएम मोदी ने किया था ऐलान

पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को इसकी जानकारी देते हुए कहा था, ‘शिक्षक दिवस पर मैं एक नई पहल की घोषणा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा. ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी. ‘ पीएम ने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद के बीच जयंत चौधरी ने एक तीर से साधे दो निशाने, यूपी और राजस्थान को लेकर बनाया मास्टर प्लान

क्या है पीएम श्री योजना

इस योजना पर 27, 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 18,128 करोड़ रुपये होगी. केंद्र की इस योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कम-से-कम एक आदर्श विद्यालय विकसित करना चाहती है. इसकी निगरानी के लिये पायलट परियोजना के आधार पर ‘पीएम-श्री’ स्कूलों में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

पुतिन के बाद इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाली इटली की पीएम…

5 hours ago

अब 2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18% GST, 9 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

GST News: देश में पेमेंट एग्रीगेटर्स अभी हर ट्रांजेक्शन पर 0.5% से 2% तक शुल्क…

6 hours ago

Paralympic Games 2024: पदकवीर प्रवीण कुमार और होकाटो सेमा को PM मोदी ने दी जीत की बधाई, फोन पर की हौसला-अफजाई

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और…

6 hours ago

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने…

7 hours ago

हमें मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे ‘बुलडोजर’: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे…

7 hours ago

मिजोरम में एएसएफ का प्रकोप जारी, 33,000 हजार से अधिक सूअरों की मौत

मिजोरम में एएसएफ का पहला मामला मार्च 2021 के मध्य में बांग्लादेश की सीमा पर…

7 hours ago