देश

Holi-2024: दहकते अंगारे में नंगे पांव दौड़े बुजुर्ग और युवा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह, जानें क्या है इस गांव की परम्परा

Holi-2024: पूरे देश में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर नेता-मंत्री और अन्य वीवीआईपी भी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. तो इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दहकते अंगारे पर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो गुजरात के खेड़ा, के पलाना गांव से सामने आया है. रविवार को होलिका दहन के दौरान यहां के ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से जलते अंगारों पर चलकर ‘होलिका दहन’ का उत्सव मनाया. इस उत्सव का वीडियो इतना खतरनाक है कि लोगों की देखकर ही लोगों की रूह कांप जाए.

जानकारी सामने आ रही है कि इस परम्परा को प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के दौरान निभाया जाता है. मान्यता है कि दहकते अंगारे में दौड़ने के बावजूद भी किसी को चोट नहीं आती है और न ही कोई जलता है. इस उत्सव में बड़े-बूढ़ों, युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी हिस्सा लेते हैं. यहां के लोग बताते हैं कि पलाना गांव में जब होली जलती है, तब इसके अंगारे पर लोग नंगे पांव चलते हैं. इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े भी शामिल होते हैं. मान्यता है कि दहकते अंगारे में दौड़ने से किसी को भी हल्की-सी भी चोट नहीं पहुंचती है. आज की पीढ़ी के लिए भले ही चमत्कार हो, पर गांव वालों के लिए यह एक परंपरा है, जिसे वे बरसों से निभाते आ रहे हैं. इस दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं और वीडियो बनाकर शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें-Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली होली, CM योगी ने भेजा हर्बल गुलाल… अयोध्या में 495 साल बाद मना ये उत्सव

इस परम्परा को लेकर गांव वाले बताते हैं कि हमारे यहां महाकाली माता का मंदिर है. उसके सत के कारण दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलने के बाद भी किसी को हल्की-सी भी चोट नहीं पहुंचती. गांव के लोग कहते हैं कि शाम सात बजे तक एक निश्चित स्थान पर 25 फीट ऊंचा लकड़ी का ढेर तैयार किया जाता है और उसके बाद पूजा-पाठ की जाती है. सबसे पहले महाकाली मंदिर के पुजारी दहकते अंगारों पर चलते हैं, उसके बाद ‘जय महाकाली’ के जयघोष के साथ अन्य लोग भी नंगे पांव ही इस दहकते अंगारे पर दौड़ते हैं. अंगारों पर चलने के लिए लोगों की लाइनें लगती हैं. इस परम्परा को निभाने में बूढ़ों और युवाओं के साथ ही बच्चे भी शामिल होते हैं. दावा है कि आज तक किसी को भी कोई शिकायत नहीं हुई. कहीं से भी किसी के जलने की भी सूचना सामने नहीं आई. तो वहीं गांव वाले ये भी कहते हैं कि अंगारों पर चलने वाले साल भर पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं. इस दिन गांव में मेला लगता है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

बृजभूषण शरण सिंह की नई अर्जी पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की ओर…

2 mins ago

बिहार: शराब माफियाओं से है शराबबंदी का विरोध करने वालों का संबंध, जहरीली शराब से हुई मौत पर बोले दिलीप जायसवाल

Bihar Liquor Tragedy: भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शराबबंदी का विरोध करने वाले…

33 mins ago

Jaipur: RSS से जुड़े 10 लोगों पर मंदिर में चाकू से हमला, SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए

जयपुर में करणी विहार थाना इलाके के मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर जागरण…

60 mins ago

दिल्ली में कई इलाकों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में, सांस लेने में हो रही कठिनाई

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रैप-1 लागू कर दिया गया है. दिल्ली…

1 hour ago

दिवाली के बाद का समय इन 4 राशियों के लिए वरदान! शनि देव मार्गी होकर बदलेंगे तकदीर

Shani Margi After Diwali 2024: शनि देव दिवाली के बाद 15 नवंबर को मार्गी होने…

1 hour ago