बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर BJP के साथ रहने की बात कहीं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे दो बार गलती हो गई थी, लेकिन अब वह भाजपा के साथ ही रहेंगे.
मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग और प्रत्यक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान नीतीश कुमार ने कहा,’हमने दो बार गलती की. पार्टी गठन के समय से ही हम लोग भाजपा के साथ थे, अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे, वो सब (RJD) खूब गड़बड़ करता था.’
बता दें नीतीश कुमार ने बीते दिनों भी इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अब वह एनडीए के साथ ही बने रहेंगे. नीतीश कुमार के बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार दो बार राजद के साथ गए, लेकिन दोनों बार का अनुभव नीतीश कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा. यही वजह है कि नीतीश कुमार कहते हैं कि अब कभी राजद के साथ नहीं जाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने बिहार की पुरानी स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले लोगों का काम धंधा खराब था. कोई काम नहीं होता था, हम लोगों ने हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया. कृषि, पशुपालन, मछली पालन पर हमारी सरकार ने ध्यान दिया. बिहार मछली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है, यहां की मछली अब बाहर भेजी जा रही है. बिहार में हमारी सरकार ने हिंदू-मुसलमान का विवाद खत्म किया.
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित, विभाग के अधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में बिहार के सभी जिलों से आये किसान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद पर Giriraj Singh का बड़ा बयान, कहा- पहले ये लड़कियों के साथ होता था पर अब इसका शिकार लड़के भी हो रहे हैं
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. इस उपचुनाव…
एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि गांव में शांति बहाल हो चुकी है, लेकिन…
थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली आने वाली Air India Express (फ्लाइट नंबर I377, I-bus 320)…
अमेरिका की 'Squatty Potty' कंपनी ने भारतीय पखाने की प्राचीन तकनीक से प्रेरित होकर कब्ज…
कवच प्रणाली लोको पायलट द्वारा ब्रेक ना लगाने कि स्थिति में स्वचालित रूप से ब्रेक…
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री को कृत्रिम…