गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह इन दिनों भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा पर विपक्ष के नेताओं की तरफ से लगातार विरोध भी किया जा रहा है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 अकटूबर को कटिहार पहुंच गई. जिसके बाद गिरिराज सिंह ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे उन्होने कहा कि जिन लोगों को मेरी बातों से दिक्कत है वो लोग 10 दिनों के लिए कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में आकर रहें खुद ही पता लग जाएगा लव जिहाद क्या होता है?
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लव जिहाद पहले सिर्फ लड़कियों के साथ ही होता था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ गया है और ये लड़कों के साथ भी हो रहा है. उन्होनें अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि हम लैंड जिहाद और थूक जिहाद को देख चुके हैं. अब बेगूसराय में तो शिक्षा जिहाद चल रहा है. मेरा धर्म,धन,भूमि और मेरी संस्कृति यह सब खतरे में है. इसलिए मैं हिंदुओं से कहता हूं कि वो अपने धर्म की रक्षा करें धर्म उनकी रक्षा करेगा. सभी को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए मंत्री ने कहा कि संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू है और अगर हिंदू बंटेगा तो कटेगा इसलिए एक रहें और नेक रहें का नारा भी दिया.
#WATCH | Katihar, Bihar: On his Hindu Swabhiman Yatra, Union Minister Giriraj Singh says, “Those who have objections to what I say, I request them to come and stay in Katihar, Purnia, Araria, Kishanganj for 10 days, then they will know what ‘Love Jihad’ is. Earlier it used to… pic.twitter.com/0OhWOAv4QM
— ANI (@ANI) October 19, 2024
बहराइच हिंसा पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि जहां भी हमारी संख्या घटी है, हम वहां बचे नहीं हैं. चाहे आप कश्मीर की बात कर लो या बंगाल की दोनों ही जगहों पर हम नहीं बच सकें हैं. बहराइच की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी के नेता ने कहा कि दुर्गा पूजा के विसर्जन पर हमें पूछना पड़ता है कि इस गली से क्यों गुजरें.
भीमराव अंबेडकर का किस्सा
डॉ भीमराव अंबेडकर की बात बताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अंबेडकर ने जवाहरलाल नेहरू से कहा था कि जब बंटवारा हो रहा है तो सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दें और वहां से सभी हिंदुओं को भारत बुलवा लें. अन्यथा हमारी सामाजिक समरसता खत्म हो जाएगी. उनकी यही बात मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है, लेकिन उनकी बातों पर नेहरू जी ने ध्यान ही नहीं दिया.
यात्रा की डिटेल्स
आयोजन समिति के सदस्य शंभू कुमार चौबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कटिहार में आज हिंदू स्वाभिमान यात्रा राजेंद्र स्टेडियम में सभा के बाद शहीद चौक, एमजी रोड, गोलछा कटरा चौक, फकरतकिया चौक, बनिया टोला, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दुर्गापुर चौक, कालीबाड़ी होते हुए शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक मिरचाईबाड़ी, अंबेडकर चौक, भेड़िया रहिका, दलन, सिरसा होते हुए रौतारा टोल प्लाजा में समाप्त होकर पूर्णिया जिले में प्रवेश करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.