देश

Delhi Police: इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट के दो फरार एजेंट गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी

Delhi Police: राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकैट के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से फर्जी वीजा और एटीएम कार्ड सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं.

इसी साल 16 मार्च को विस्तारा एयरलाइंस द्वारा पेरिस की यात्रा करने वाले तीन यात्रियों सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह और अमनदीप सिंह के बारे में शिकायत मिली थी, जिन्हें एयरलाइंस द्वारा उतार दिया गया. इनके द्वारा फर्जी वीजा पर यात्रा करने की शिकायत मिली थी. इस मामले को एयरलाइंस द्वारा जर्मन दूतावास के एएलओ को भेजा गया था, जिन्होंने जांच के बाद तीनों वीजा को नकली घोषित कर दिया था.

इसी तरह, 24 मार्च 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट से पेरिस जाने वाले एक अन्य शख्स (सुशील कुमार) की गतिविधि पर शक हुआ, जिसके बाद एयरलाइंस ने जर्मन दूतावास के एएलओ से संपर्क किया. उन्होंने जांच के बाद वीजा को नकली घोषित किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़

16 मार्च को पकड़े गए सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह और अमनदीप सिंह से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उनके कॉमन फ्रेंड के जरिए दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले गुरिंदर सिंह मोखा और पंजाब के रोपड़ के रहने वाले संदीप कुमार नाम के एजेंट के संपर्क में आए थे. इन्होंने पेरिस जाने के लिए 15 लाख के हिसाब से प्रति यात्री 45 लाख में फ्रांस का फर्जी वीजा देने का वादा किया था. यह डील छत्तीस लाख रुपये में तय हुई थी और यात्रियों ने पांच लाख रुपये बतौर एडवांस दिए थे. इसके बाद आरोपी एजेंटों ने उन्हें मास्टरमाइंड गौरव गोसाईं से मिलवाया जो दुबई में बैठकर दिल्ली से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का रैकेट चलाता था.

इसी तरह, दूसरे मामले में गिरफ्तार किए गए हरियाणा के सुशील कुमार से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह अपने भाई के जरिए गौरव गोसाईं के संपर्क में आया था, जो टूरिस्ट वीजा पर दुबई गया था. वहां उसके भाई ने गौरव गोसाईं को 50 हजार एडवांस दिए और डील के बाकी 12 लाख रु गौरव को यूरोप आने पर देने की बात तय हुई.

इस मामले में गौरव गोसाईं, गुरविंदर सिंह मोखा और संदीप कुमार को पुलिस ने दबोच लिया और 34 इंटरनेशनल पासपोर्ट, 4 फर्जी वीजा और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ से पता चला कि आरोपी भयसिंह भाई और प्रतीक शाह ने फर्जी वीजा और पीआर कार्ड मुहैया कराए थे. भयसिंह ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह वीजा और पीआर कार्ड प्रतीक शाह से लेता था. इस मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और 17 दिसंबर को प्रतीक शाह को सूरत से दबोच लिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Arvind Kerjiwal ने क्यों कहा, ‘Amit Shah के प्रधानमंत्री बनने की राह पर Yogi Adityanath हैं आखिरी कांटा’?

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है…

8 mins ago

“मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं…आपको अपना मान कर रखना है…” रायबरेली में सोनिया गांधी ने की भावुक अपील-Video

Rae Bareli: सोनिया गांधी ने कहा कि रायबरेली के मेरे परिवारजनों, मुझे खुशी है कि…

30 mins ago

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान दिखी ऐसी चीज, जिसे देख लड़की को लगा तगड़ा झटका, PHOTO देख लोगों के उड़े होश

ताइवान में एक लड़की को तब बड़ा झटका लगा जब वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच…

32 mins ago

25 दिन बाद घर लौटे ‘तारक मेहता’ के रोशन सिंह सोढ़ी, एक्टर ने बताई गायब होने की बड़ी वजह

लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने…

38 mins ago

Bihar में जीजा-साली की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बवाल, थाने में लगाई आग! जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के अररिया जिले का मामला. बीते 16 मई की शाम को जीजा और साली…

1 hour ago

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने…दाईं आंख के नीचे और बाएं पैर में चोट के निशान

मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को कुल चार जगह चोट लगने की पुष्टि की गई…

2 hours ago