Delhi-Meerut RRTS : पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस, नमो भारत के रूप में भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद गाजियाबाज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जिस चीज का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. पीएम मोदी ने जनसभा से ही कर्नाटक के बेंगलुरू में मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज बेंगलुरु में मेट्रों की दो लाइनों को भी देश को समर्पित किया गया है. इससे बेंगलुरु के आईटी हब की कनेक्टिविटी और बेहतर हुई है. बेंगलुरु में हर रोज लगभग 8 लाख लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं.जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है और स्पीड भी है ये नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने तो अपना बचपन भी रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है,रेलवे का यह नया रूप मुझे बहुत आनंदित करता है.”
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज जो तेज रफ्तार नमो भारत शुरू हुई है, वो मेड इन इंडिया है, भारत की अपनी ट्रेन है. अभी प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर के सिस्टम का लोकार्पण हुआ है, वो भी मेड इन इंडिया है. नमो भारत, भविष्य के भारत की झलक है. नमो भारत, इस बात का भी प्रमाण है कि जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है, तो कैसे हमारे देश की तस्वीर बदल जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ का ये 80 किमी से ज्यादा का ट्रैक तो बस एक शुरुआत है. पहले फेज में दिल्ली,यूपी,हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं. मैंने राजस्थान बोल दिया तो अब अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: RAPIDX: पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, जानें क्या होगा ‘नमो भारत’ का रूट
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का हमारा भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है. आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में छाया हुआ है. आज का भारत G20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण, उत्सुकता और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है. उन्होंने कहा कि आधुनिक एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. नमो भारत जैसी ट्रेन हो या मेट्रो ट्रेन हो, इन पर भी 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि यातायात के लिए हम जल, थल और नभ हर दिशा में प्रयास कर रहे हैं. आज देश की नदियों में 100 से अधिक वाटर-वे बन रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा जलमार्ग मां गंगा के जल प्रवाह में बनारस से लेकर हल्दिया तक बन रहा है. हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास ने भी 3,200 किमी की दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया है.
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…