देश

दिव्यांगों के नामांकन में आरक्षण बढ़ाने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करे भारतीय नर्सिंग परिषद: दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) को निर्देश दिया कि वह दिव्यांगों को नामांकन में आरक्षण कोटा बढ़ाने को लेकर बीएससी (नर्सिंग) विनियम, 2020 में संशोधन पर यशाशीघ्र विचार करे. वह इसकी मांग करने वाली याचिका को बतौर प्रतिवेदन ले और उसपर कानून के तहत चार सप्ताह के भीतर निर्णय करे.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन एवं न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने इसके साथ ही इससे संबंधित याचिका को निपटा दिया. नर्सिग नामांकन में दिव्यांगों का आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग करते हुए एक डाक्टर सतेंद्र सिंह ने याचिका दाखिल की थी. उन्होंने ‘प्रवेश नियम और शतरे‘ के खंड 8 को चुनौती दी थी.

पीठ ने कहा कि पेपर बुक के अवलोकन से पता चलता है कि याचिकाकर्ता ने आईएनसी को इस तरह की मांग करते हुए कई अभ्यावेदन दिए हैं. उसका आज तक जवाब नहीं दिया गया है. इस दशा में संबंधित अधिकारी उस प्रतिवेदन पर यथाशीघ्र फैसला करे.

याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों को नए नर्सिग नियम बनाने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की थी। यह नियम दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुरूप हो और चिन्हित किए गए दिव्यांगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए. इसके साथ ही नियम को अधिसूचित किए जाने से पहले आम लोगों से भी राय लिया जाए.

याचिकाकर्ता ने कहा कि धारा 8 केवल निचले स्तर पर 40 फीसदी से 50 फीसदी तक के लोको-मोटर विकलांगता वाले के लिए आरक्षण प्रदान करती है. लेकिन यह धारा अन्य विकलांगताओं जैसे कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, कम दृष्टि, श्रवण दोष,   विकलांगता, बौद्धिक विकलांगता आदि को आरक्षण से बाहर करती है. यह धारा बिना किसी वैध कारण के विकलांगता के आधार पर भेदभाव करती है.

ये भी पढ़ें- PM Swearing in Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, जानें निमंत्रण को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago