India News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राजा महेंद्र प्रताप की 138वीं जयंती समारोह को संबोधित किया. यहां उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप को याद करते हुए देश में किसानों की स्थिति पर प्रकाश डाला.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगदीप धनखड़ ने कहा, “हमें इस पर आत्ममंथन करना चाहिए. जो हो चुका…वो हो चुका, किंतु आगे का मार्ग सही होना चाहिए. विकसित भारत का निर्माण किसानों की भूमि से ही संभव है. भारत के विकास की राह किसान की जमीन से होकर जाती है. किसानों की समस्याओं का समाधान तेज़ी से किया जाना चाहिए.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “यदि किसान परेशान हैं, तो देश की गरिमा को गहरा आघात पहुंचता है. यह और अधिक गंभीर हो जाता है, क्योंकि हम अपनी बातों को अंदर ही अंदर दबा लेते हैं. आज इस पवित्र अवसर पर, मैं अपना संकल्प व्यक्त करता हूं कि किसान की समस्याओं के समाधान के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. इस प्रयास से मैं स्वतंत्रता की एक नई दिशा में योगदान देने का मार्ग प्रशस्त करूंगा. राजा महेंद्र प्रताप जी की आत्मा को शांति मिले, यही मेरी कामना है.”
उन्होंने आगे कहा, “एक विचार मन में आता है कि हमारे स्वतंत्र भारत में हमें क्या करना होगा, ताकि हमारे लोगों द्वारा जो महारत हासिल की गई है, उसका सही सम्मान और आदर मिले? वर्तमान व्यवस्था ठीक है, आर्थिक प्रगति अभूतपूर्व है. हमारे पास असाधारण आर्थिक अवसर है, अद्भुत बुनियादी ढांचे की वृद्धि हो रही है. हमारी वैश्विक छवि बहुत ऊंची है. लेकिन जैसा मैंने कहा, 2047 तक एक विकसित राष्ट्र की स्थिति हासिल करने के लिए, एक शर्त यह है कि हमारे किसान संतुष्ट हों.”
उन्होंने कहा, “हमें यह याद रखना होगा कि अपनों से नहीं लड़ा जाता, और न ही उन्हें सिखाया जाता है. अपनों को गले लगाया जाता है, जबकि दुश्मन को सिखाया जाता है. कैसे नींद आ सकती है, जब किसान की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है? मैं अपने किसान बंधुओं से अपील करता हूं कि उनकी समस्याओं का समाधान बातचीत और समझाइश से होना चाहिए. राजा महेंद्र प्रताप जी का एक सिद्धांत था, “क्रोध और टकराव से कभी कोई समाधान नहीं निकलता.” हमें समाधान के लिए खुले मन से चर्चा करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह देश हमारा है.”
ये भी पढ़ें- मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता, जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गई तो समाज नष्ट हो जाएगा: मोहन भागवत
उन्होंने कहा, “यह देश ग्रामीण पृष्ठभूमि का है और मैं विश्वास करता हूं कि मेरे किसान बंधु, चाहे वे कहीं भी हों और किसी भी आंदोलन में सक्रिय हों, मेरी बात उनके कानों तक पहुंचेगी और वे इसे गंभीरता से सुनेंगे. आप सभी मुझसे ज्यादा जानकार और अनुभवी हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी मिलकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान तेजी से करेंगे.”
-भारत एक्सप्रेस
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. जिस याचिका…
महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…
मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…