देश

झारखंड विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, CM का ऐलान- अग्निवीरों को देंगे अनुग्रह राशि व अनुकंपा पर नौकरी

Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष के हंगामे के साथ सदन की शुरूआत हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में अपना भाषण दिया. उन्होंने विपक्ष को साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दिया. भाषण के दौरान विपक्षी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होते ही हंगामा जोरदार होने लगा. सदन के बाहर बैठे विधायक अंदर आ गये. सदन में सीएम ने अपना भाषण दिया. उसके बाद स्पीकर के भाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. राजनीतिक एजेंडे के तहत ये लोग काम कर रहे हैं. इन लोगों ने एक महत्वपूर्ण सत्र को हंगामा में बदल दिया है. इस बीच विधायकों की नारेबाजी बढ़ने लगी. सीएम ने कहा, इन लोगों का काला चिट्ठा मेरे पास है. इन्होंने 5 साल में क्या किया? सब मेरे पास है. कितने भवन बनाए, कितनी चोरी की, सब हमारे पास है. इन लोगों ने डाका डालने का काम किया है. जमीन के लिए मर्डर तक हुआ है. यह लोग जमीन लुटेरे हैं और मुझे जमीन लूटने के आरोप में जेल में बंद करवाते हैं.

हिमंता पर भी साधा निशाना

सीएम ने आगे कहा , 5 वर्षों में जितने बिल्डिंग बने उसका पैसा कहां से आया? सरकारी और गैर मजूरवा जमीन पर भी इन लोगों ने भवन बना दिया. इन लोगों के पास ना तो सदन के अंदर कोई जवाब है ना सदन के बाहर . इनके एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका राज्य बाढ़ में डूबा हुआ है. वहां वह नहीं जाकर यहां आकर राजनीति कर रहे हैं. झारखंड को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं. समाज को विभाजित कर रहे हैं. चिंता मत करो झारखंड ही नहीं असम में भी आपका सफाया हो जाएगा. गैर सरकारी संस्थान में एक लाख से अधिक हमने नौकरी दे दिया. हजारों युवाओं को हमने नियुक्ति पत्र इसी हाथ से दिया है. हमारे बच्चे आज देश और विदेश में अच्छी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं. सरकारी नौकरी की बात करें तो इन लोगों ने 20 वर्षों में नियमावली तक नहीं बनाई , हमने नियमावली बनाने का काम किया. यह लोग पीठ में छुरा मारने वाले लोग हैं, इनसे पूछिए कि हाईकोर्ट में स्थानीय नीति के खिलाफ कौन गया था? इन लोगों ने स्थानीय नीति को कोर्ट में रोकने का काम किया. हमारे राज्य में यह कानून बने तो असंवैधानिक और उनके राज्य में बने तो संवैधानिक. हमने 90% आदिवासी मूलवासियों की नियुक्ति की. यह लोग क्या बात करेंगे, यह लोग आईना भी देखेंगे तो आईना सरमा जाएगा, ये इतने बहरूपिए हैं.

डेमोग्राफी के मुद्दे पर भी बोले मुख्यमंत्री

यह लोग डेमोग्राफी की बात करते हैं,इन लोगों से पूछे कि रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में आबादी क्यों बढ़ाई, किसके कारण आदिवासियों की संख्या घटी. यह लोग हमारे देश की स्थिति पाकिस्तान से भी खराब कर देंगे, महंगाई का स्तर देख लें. केंद्र में पहले मोदी और भाजपा की सरकार थी, अब केंद्र में बैसाखी की सरकार है. सहायक पुलिसकर्मी को इन्होंने नाजायज तरीके से नियुक्त किया, हम लगातार इन्हें एक्सटेंशन दे रहे हैं और घोषणा की है कि पुलिस नियुक्ति में 10% आरक्षण देंगे.

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं Aadhaar के जनक कौन हैं, क्यों बनाया गया इसे आपका ‘आधार’?

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, अग्निवीरों को अनुग्रह राशि देंगे और मूर्त होने पर अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देंगे. हम अपने काम के लिए मछली की आंख की तरह लक्ष्य रखकर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में उनकी हर बातों का मुंह तोड़ जवाब देंगे. चाहे ये बाहर कहीं से भी झारखंड में नेता बुला लें.

मधुकर आनंद, ब्यूरो चीफ़, भारत एक्सप्रेस, रांची

Recent Posts

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

22 mins ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

28 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

33 mins ago

दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

Land Mutation For Farmers: दिल्ली के किसानों को म्यूटेशन के आधार पर यानी विरासत के…

37 mins ago

लेबनान में विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, घायलों की 3000

लेबनान-इज़राइल सीमा पर तनाव 8 अक्टूबर, 2023 से बढ़ रहा है, जब हिज़्बुल्लाह ने हमास…

40 mins ago

तुला राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इस नवरात्रि ये 5 पांच राशि वाले होंगे मालामाल, होगी जमकर धनवर्षा!

Laxmi Narayan Yog: तुला राशि में बुध और शुक्र के मिलने से लक्ष्मी नारायण राजयोग…

45 mins ago