देश

Jharkhand: सड़क के लिए जमीन ली, तीन साल बाद भी मुआवजा नहीं, ग्रामीणों ने पांच घंटे जाम रखा हाईवे

झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए. उन्होंने रांची से चतरा को जोड़ने वाले एनएच 99 को करीब पांच घंटे तक जाम किए रखा. इस वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बाद में प्रशासन के अफसरों ने आंदोलित ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मुआवजे के शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया, तब जाम हटाया गया.

दफ्तरों के चक्कर लगाने पर भी न्याय नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि चंदवा से चतरा तक हो रहे सड़क निर्माण के लिए तीन साल पहले सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, लेकिन इसके एवज में उन्हें आज तक मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है. कई लोग ऐसे हैं, जिनके घर भी तोड़े गए थे.

ग्रामीणों के अनुसार, सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने और अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे से एनएच पर धरना देकर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाएगा, वे यहीं जमे रहेंगे.

जल्द मुआवजा दिया जाएगा

पुलिस के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए. बाद में करीब 11 बजे बालूमाथ के अंचल अधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सामने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की और आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण में जिनकी भी जमीन ली गई है, उन्हें जल्द ही मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा.

किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. उन्होंने चेतावनी दी है कि एक माह के अंदर राशि का भुगतान नहीं हुआ तो वे सड़क को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर देंगे.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. वे 92 वर्ष के हैं,…

12 mins ago

‘मैं छोटे-से गांव से यहां तक पहुंचा, मैंने बहुत लंबा रास्ता तय किया..’, अडानी बोले- मेरा काम और परिवार ही मेरी दुनिया

भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी ने आज अपने काम-काज और जीवन संतुलन के बारे…

32 mins ago

Mahakumbh 2025: वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में भव्य प्रवेश

Mahakumbh 2025: एक करके महाकुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के सभी 13 अखाड़ों का प्रवेश…

36 mins ago

अपहरण के मामले में तीन आरोपी दिल्ली की अदालत से बरी, जानें क्या है ये मामला

सत्र अदालत ने गवाहों के मुकरने और वैज्ञानिक साक्ष्य की कमी के कारण तीन आरोपियों…

57 mins ago

TTP क्या है…जिसे हर कीमत पर खत्म करना चाहता है PAKISTAN, कहीं अफगानिस्तान बनने का तो डर नहीं?

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) 2007 में अस्तित्व में आया. इसका उद्देश्य पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और राज्य…

1 hour ago

Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सोमवती अमावस्या 2024 इस साल 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली…

1 hour ago