देश

INDIA ब्लॉक के सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र, वक्फ विधेयक पर बनी JPC की समय सीमा बढ़ाने की मांग

‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार (25 नवंबर)  को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर वक्फ विधेयक (Waqf Bill) पर बनी संयुक्त संसदीय समिति की समयसीमा को बढ़ाए जाने की मांग की है.

‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों ने अपने पत्र में कहा, “हम आपसे यह अनुरोध करते हैं कि वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल उचित समय तक बढ़ाया जाए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि समिति की पहली बैठक 22 अगस्त 2024 को हुई थी. इसकी केवल 25 बैठकें हुई हैं जिनमें विभिन्न अप्रासंगिक संगठनों और व्यक्तियों के साक्ष्य और प्रस्तुतियां शामिल हैं.”

उन्होंने कहा, “बिहार, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्य सरकारों को अभी भी समिति के सामने पेश होना बाकी है. इसके अलावा, विभिन्न प्रतिनिधि हितधारक संगठन अभी भी समिति के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए समय मांग रहे हैं.

बदलावों का असर देश की बड़ी आबादी पर पड़ेगा

पत्र में कहा गया, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वक्फ संशोधन विधेयक एक व्यापक कानून है जिसमें मौजूदा कानून में कई बड़े बदलाव शामिल हैं. इन बदलावों का असर भारत की आबादी के बड़े हिस्से पर पड़ेगा, इसलिए रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले केवल तीन महीने का समय न केवल अपर्याप्त है, बल्कि इसके परिणामस्वरूप अनुचित सिफारिशें हो सकती हैं. उचित परामर्श और विचार-विमर्श के लिए समिति का कार्यकाल उचित समय तक बढ़ाया जाना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर लोगों को अपने विचार प्रस्तुत करने का कोई ठोस अवसर दिए बिना, विधानों पर केवल औपचारिकता के रूप में चर्चा की जाती है तो यह विधायी प्रक्रिया की वैधता को प्रभावित करता है. इससे दुर्भाग्य से संसद की गरिमा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.”

संसद में वक्फ बिल पर चर्चा होने की संभावना

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में वक्फ विधेयक संशोधन सहित अन्य मुद्दों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा होने की संभावना है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सभी सांसदों से संसद के सत्र में एकजुट होकर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि के लिए सभी सदस्य सांसदों का एकजुट होना अनिवार्य है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

UP Bypolls: उत्तर प्रदेश में बसपा पर छाया सियासी संकट, छोटे दलों से भी खा रही मात

नतीजे बता रहे हैं कि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी बसपा के समक्ष बड़ी मुसीबत…

2 mins ago

अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने दर्ज कराई थी शिकायत

देश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक…

13 mins ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- GRAP-4 जारी रहेगा, स्कूल को खोलना है या नहीं CAQM तय करे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है. रिपोर्ट…

39 mins ago

हल्दी और नींबू पानी से कैंसर नहीं ठीक होता, ऑन्कोलॉजिस्ट ने सिद्धू के दावों का किया खंडन, कहा- Cancer के लिए कोई जादुई फॉर्मूला नहीं

कैंसर विशेषज्ञों ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की…

39 mins ago

Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में महिलाओं को यातना की CBI जांच के आदेश को पलटा, SIT करेगी जांच

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि…

59 mins ago

तो इस वजह से ललित मोदी ने छोड़ा देश, 14 साल बाद किया खुलासा, बताई पूरी कहानी

ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में 2009 में IPL के दूसरे सीजन को लेकर कांग्रेस…

1 hour ago