देश

पत्रकार रजत शर्मा ने किया कांग्रेस नेता रागिनी नायक, जयराम रमेश और पवन खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

Journalist Rajat Sharma Files Defamation Suit: एक टीवी चैनल के सीनियर न्यूज एंकर रजत शर्मा ने कांग्रेस नेता रागिनी नायक, जयराम रमेश एवं पवन खेड़ा के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया है. कांग्रेस नेताओं ने उनपर मतगणना के लिए लाइव टीवी शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने एवं नायक को गाली देने का आरोप लगाया है.

पत्रकार ने इन आरोपों का झूठा बताया है और अपने खिलाफ दुष्प्रचार करने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की इस तरह के दुष्प्रचार वाली ट्वीट तुरंत हटाने व इस तरह का आगे आरोप लगाने से रोकने की मांग की है. साथ ही उन नेताओं से सौ करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की है.

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने तुरंत विवादित ट्वीट हटाने की मांग करने वाली शर्मा की अर्जी पर सुनवाई की और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. शर्मा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने न्यायमूर्ति से कहा किटीवी पर चर्चा 4 जून को हुई थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने 10 जून को इस बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया और उसमें अपशब्द जोड़ दिए जिनका कभी इस्तेमाल ही नहीं किया गया था. शो के वास्तविक फुटेज में कोई अपशब्द नहीं है, जिसे टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया था. इस दशा में संबंधित ट्वीट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए. क्योंकि सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी पत्रकार के पिछले चार दशकों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है. उस पोस्ट के कारण उनके खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणीयां जारी है.

टीवी चैनल ने तीनों नेताओं को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि उनके आरोप झूठे हैं और उसका कोई आधार नहीं है. इस तरह के पोस्ट दुर्भावनापूर्ण व मानहानिकारक हैं और फर्जी हैं. शर्मा ने अपनी याचिका में कहा है कि मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं. मैं अपना पेशेवर कर्तव्य निभा रहा हूं. ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उनके द्वारा गढ़े गए हैं. यह एक क्लासिक और फिट मामला है, जिसे तुरंत हटाने की जरूरत है. जब तक यह सोशल मीडिया पर है तब तक आरोप दोहराए जाते रहेंगे और मुझे गालियां मिलती रहेंगी.

— भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली HC ने मकोका मामले को द्वारका कोर्ट से Rouse Avenue Court में ट्रांसफर करने का दिया आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने आप विधायक नरेश बालियान से जुड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम…

17 seconds ago

भारत का फार्मा सेक्टर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री, 2023-24 में 50 बिलियन डॉलर हुआ बाजार मूल्य

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान फार्मास्यूटिकल्स, औषधीय और बोटैनिकल प्रोडक्ट…

2 mins ago

SC ने केरल हाईकोर्ट के त्रिशुर पूरम उत्सव पर दिशानिर्देशों पर लगाई रोक, कहा- नियम अव्यावहारिक

सुप्रीम कोर्ट ने केरल का त्रिशुर पूरम उत्सव केरल हाई कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर…

19 mins ago

Mamta Kulkarni ने 24 साल बाद भारत लौटने की बताई वजह, जानें PM Modi और राम मंदिर के बारे में क्या कहा

ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…

53 mins ago

400 किताबें लिखने वाले SN खंडेलवाल वृद्धाश्रम में क्यों रह रहे हैं?

श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…

57 mins ago

पिछले 7 वर्षों में ‘Bharatmala Project’ के तहत 18,714 किलोमीटर राजमार्गों का हुआ निर्माण : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…

1 hour ago