देश

Kannauj: अंतरराज्यीय गैंग को पुलिस ने दबोचा, 50 से अधिक पुलिस, 257 कैमरे और 500 घंटे बाद मिली बड़ी सफलता, 4 जिलों में जारी थी तलाश

-हिमांशु द्विवेदी

Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एसपी कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में कई राज्यों में चोरी,लूट,हत्या चंदन तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम देने और कई जिलों की पुलिस की नाक में दम करने वाले कुख्यात पारदी गैंग को दबोच लिया गया है. इस गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी की थी और इसके लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मी के साथ ही 257 कैमरे लगाए गए थे. इसके बाद करीब 500 घंटे तक लगातार चले बड़े ऑपरेशन के बाद अंतरराज्यीय गैंग को पुलिस सलाखों के पीछे कर सकी.

29 जून को इसी गैंग ने डाली थी डकैती

सदर कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर भगवान पुर इलाके में रहने वाले इत्र व्यापारी विमलेश तिवारी के घर में 29 जून को इस गैंग के 8 से 10 बदमाशों ने डाका डाला था. बदमाश घर के किचन में लगी जाली को तोड़ते हुए घुसकर असलहों के दम पर उनके यहां से रिवाल्वर, सोने ,चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए की नकदी उठा ले गए थे. उस वक्त घटना स्थल पर तत्काल आईजी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पहुंचे थे और घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डकैती में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसी के बाद पुलिस टीम बनाकर इन लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Varanasi: बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले दुकानदार की आई शामत, बेटे समेत सब्जी विक्रेता की थाने में गुजरी रात, दुकान और घर पर आ धमकी नगर निगम, वीडीए की टीम

ये थी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पुलिस के सामने उस समय जो सीसीटीवी फुटेज आया था उसमें सभी बदमाशों ने अपने मुंह को ढंक रखा था, जिस वजह से उनकी पहचान हो पाना मुश्किल था. लेकिन पचास से ज्यादा पुलिसकर्मी जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटे थे.

ऑपरेशन दूर दृष्टि ने की मदद

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में अपनी तैनाती के समय ही ऑपरेशन दूर दृष्टि अभियान के तहत नगर के सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे ताकि कोई भी अपराधी किसी भी तरह से बच के न निकल सके. पुलिस अधीक्षक ने लगातार दो दिन और दो रातों तक दो सौ सत्तावन कैमरों को खंगाला. इससे घटना में इस्तेमाल की गई ओमनी वैन के बारे में पता चल गया जो कि कानपुर निवासी के नाम पर दर्ज थी. पुलिस ने कानपुर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आखिरकार बदमाशों को पकड़ने सफलता हासिल कर ली. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई रिवाल्वर और पांच लाख दो हजार छः सौ रूपए बरामद किए हैं.

इन लोगों ने दिया घटना को अंजाम

गैंग का मुखिया अखिलेश है जो घिमाऊ जनपद कानपुर निवासी है और उसका साथी सुल्तान गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वहीं मनोज मध्य प्रदेश अशोक नगर निवासी है, दादाराम और जादव पुत्र प्रयागराज का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यह सभी शातिर अपराधी हैं. चंदन तस्करी से लेकर हत्या, लूट और कई गंभीर अपराधों में जेल भी जा चुके हैं. ये लोग बाद में कुख्यात पारदी गैंग से मिल गए और फिर उनकी मदद से कई जिलों और राज्यों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को HC से लगा झटका, अवैध नियुक्तियों के मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

आज दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015-16 के बीच दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों…

23 mins ago

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey Jharkhand: झारखंड के एक छोटे से आदिवासी गांव में जन्मी रितिका तिर्की की…

1 hour ago

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

2 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

2 hours ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

2 hours ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मिली बड़ी राहत, कैश-फॉर-वोट मामले में अवमानना कार्यवाही बंद

यह मामला 31 मई 2015 का है. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधान परिषद…

2 hours ago