Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां LIU पुलिसकर्मी धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु पर आईटीआई के छात्र आयुष द्विवेदी के साथ तालिबानी बर्ताव करने का आरोप लगा है. इस पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा सामने आया है. आयुष की ओर से दर्ज कराई गई FIR में हिमांशु पर आरोप लगाया गया है कि, उसने मारने-पीटने के साथ ही आयुष को जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया. और तो और उसके कान में एक लकड़ी भी डाल दी थी, जिससे वह दर्द से बुरी तरह से कराहता रहा. मालूम हो कि आयुष के साथ हुई बर्बरता के निशाना उसके शरीर पर मिले हैं. आयुष के शरीर पर जगह-जगह बेल्ट से पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इस पूरे प्रकरण पर आरोपी हिमांशु के सिपाही पिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आरोप है कि इस पूरे मामले में उसने बेटे की मदद की और घटना को छुपाने की कोशिश भी की.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कल्याणपुर निवासी आयुष द्विवेदी आईटीआई (राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश ) का छात्र है. कुछ दिन पहले ही हिमांशु यादव के साथ उसकी मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में हिमांशु को चोटें आई थी. इसी के बाद से हिमांशु लगातार आयुष को पीटने की योजना बना रहा था. कई बार उसने कोशिश भी लेकिन वह सफल नहीं हुआ. इस पर हिमांशु ने लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसके जरिए आयुष से दोस्ती कर ली और आयुष से चैटिंग भी शुरू कर दी. लड़की समझकर आयुष भी हिमाशु के झांसे में आ गया. इसी दौरान लड़की बने हिमांशु ने आयुष को मिलने के लिए लैंडमार्क होटल के पीछे बुलाया. तो आयुष मिलने के लिए पहुंच गया. जहां पर हिमांशु पहले से ही एक इनोवा कार में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था.
बताया जा रहा है कि जैसे ही आयुष वहां पहुंचा हिमांशु ने उसे कार में अपने साथियों के साथ खींच लिया. घटना को लेकर आयुष ने आरोप लगाया कि, हिमांशु अपने दबंग साथियों के साथ उसे पड़कर कोपरगंज के खलवा मैदान में ले गया और तमंचे के बट और बेल्टों से जमकर पीटा. इस दौरान आयुष ने पुलिस को अपने शरीर के चोट के निशान भी दिखाए हैं. इसी के साथ आयुष ने ये भी आरोप लगाया कि उसके साथ हिमांशु ने अमानवीय कृत्य किया और थूक चटाने से लेकर उसे पेशाब भी पिलाई.
फिलहाल आयुष की शिकायत के बाद कल्याणपुर पुलिस ने हिमांशु और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. आरोपी के पिता की भी जांच जांच-पड़ताल की जाएगी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…