Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आ रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है और लोगों में आक्रोश भी है. घटना को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. बता दें कि यहां स्थित एक आश्रम में महंत की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए साधु को ज़िंदा जला दिया गया है, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया.आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत किया और भरोसा दिलाया कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तो वही पुलिस ने तुरंत साधु को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. साधु का इलाज किया जा रहा है. घटना की ख़बर पर कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर साधु का हाल जाना है. साधु का नाम शिवदास उर्फ शिवम् बताया जा रहा है. उनकी उम्र 20 साल है. घटना के सम्बंध में गांव वालों ने बताया कि, मंगलवार की रात में शिवम पर आरोपियों ने हमला कर दिया था और ज्वलनशील पदार्थ डालकर उनको आग के हवाले कर दिया और फिर भाग निकले. इस दौरान शिवम के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरा गांव दौड़ पड़ा और किसी तरह से आग बुझाई और पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: “आज ही चले जाएं क्या…” अयोध्या जाने को लेकर बोले ओपी राजभर, मंत्री बनने के लिए किया एक बार फिर बड़ा दावा
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जलेश्वर आश्रम में महंत की कुर्सी को लेकर साधुओं के बीच में विवाद चल रहा है. पीड़ित साधु जलेश्वर आश्रम के महंत रधुवीर दास का चेला है.पुलिस ने ये भी बताया कि, महंत की कुर्सी को लेकर विवाद का ये मामला कई बार पुलिस के पास भी आ चुका है, जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर समझौता भी करवाया गया था. फिलहाल पुलिस पूरी घटना को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. तो वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस से गांव वालों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
-भारत एक्सप्रेस
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…