देश

UP Police: निर्दोष को 10 दिन जेल में रखने के मामले में कानपुर पुलिस की हुई किरकिरी, जेसीपी ने बैठाई जांच

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कानपुर पुलिस की लापरवाही की वजह से एक निर्दोष व्यक्ति को 10 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा. पुलिस ने निर्दोष को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तो वहीं अब शख्स ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि अवैध हथियार रखने के आरोप में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और फिर पुलिस ने आरोपी के नाम के दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

एसीपी ने शुरू की जांच

ये पूरा मामला घाटमपुर से सामने आया है. यहां पर स्थानीय पुलिस की लापरवाही की सजा शहर के वसंत विहार इलाके में रहने वाले प्रमोद साहू को दी गई. जबकि उन्होंने ये साबित किया कि वह साहू हैं और वह वो आरोपी नहीं हैं, जिसे पुलिस ढूंढ रही है. बावजूद इसके पुलिस ने उनको जेल में डाल दिया. दरअसल पुलिस ने 2021 में अवैध बंदूक रखने के आरोप में प्रमोद संखवार को गिरफ्तार किया था, जो कि जमानत में जेल के बाहर था. उसी के खिलाफ फिर से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने प्रमोद संखवार की जगह पर वारंट प्रमोद साहू को दे दिया और उनको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. प्रमोद साहू ने बताया कि उनको पुलिस ने 10 दिनों तक जेल में रखा और फिर 22 सितंबर को जमानत दे दी. तो दूसरी ओर इस पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी होने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) आनंद प्रकाश तिवारी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. निर्दोष प्रमोद साहू ने कहा कि पुलिस की इस गलती की सजा उनके साथ ही उनके पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है, क्योंकि मोहल्ले में लोग अब उनको अपराधी की नजर से देखने लगे हैं. इसी के साथ उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है तो दूसरी ओर जेसीपी ने कहा है कि ”यह काफी गंभीर है. घाटमपुर एसीपी ने जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

ये भी पढ़ें- Azam Khan Case: ‘आजम खान का डर बेवजह नहीं है’, बसपा सांसद दानिश अली ने यूपी पुलिस को बताया लापरवाह, योगी सरकार पर साधा निशाना

पुलिस ने दी सफाई

वहीं घाटमपुर की पुलिस ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि नाम एक होने की वजह से गलती हुई है. दरअसल 2021 में अवैध असलहा रखने के आरोप में प्रमोद संखवार गिरफ्तार हुआ था, फिर वह जमानत पर बाहर आ गया. इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि जमानत पर बाहर रहने के दौरान वह अदालत में पेश नहीं हुआ. इसके बाद सिविल जज, जूनियर डिवीजन ने इस साल 24 अगस्त को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था. पुलिस ने बताया कि इस गैर जमानती वारंट को प्रमोद संखवार के बजाए पुलिस ने प्रमोद साहू को दे दिया और फिर गलती से प्रमोद साहू को ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस से गलती इसलिए हुई क्योंकि दोनों का नाम प्रमोद होने के साथ ही दोनों के पिता का नाम भी एक ही था.

विनती करता रहा पुलिस से

प्रमोद साहू ने मीडिया को बताया कि “जब पुलिस ने गैर-जमानती वारंट दिया तो मैं उनसे लगातार विनती करता रहा, यहां तक कि उन्हें अपने पहचान पत्र भी दिखाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.” प्रमोद साहू ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने साहू को बताया कि उसका नाम प्रमोद कुमार है, उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी पत्नी को पीटता है, जिसकी पहचान उन्होंने उषा के रूप में की है. इस पर प्रमोद साहू ने कहा कि वह प्रमोद साहू है और उनके पिता दुर्गा प्रसाद साहू जीवित हैं, और उनकी पत्नी उनके साथ रहती है और उसका नाम उषा नहीं है. फिर भी पुलिस अधिकारियों ने प्रमोद साहू की एक बात नहीं सुनी और उनको गलत तरीके से उस अपराध के लिए सजा दी गई, जिसे उन्होंने किया ही नहीं. इस मामले में साहू को कमिश्नर आरके स्वर्णकार के सामने पेश होना पड़ा, जिससे घटना की आधिकारिक जांच शुरू हुई तो मामला खुलकर सामने आया. प्रमोद साहू ने कहा है कि उनकी मांग है कि इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago