देश

Karnataka Elections 2023: बीजेपी-कांग्रेस और JDS के 5 साल, तीन बार मिले कर्नाटक को नए सीएम

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गए. कर्नाटक में शाम 5 बजे तक 65.7 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है लेकिन जेडीएस की मौजूदगी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 113 सीटें हासिल करना जरूरी है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि, 2018 में की बात करें तो उस वक्त भी विधानसभा चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था.

2018 में किसी को नहीं मिला था बहुमत

2018 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था. चुनाव परिणामों के बाद, 224 सदस्यों वाले सदन में भाजपा 104 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने 116 (कांग्रेस 76, जेडीएस 37, तीन निर्दलीय) की संख्या के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया और एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम बने.

5 साल में कर्नाटक को मिले तीन सीएम

हालांकि यह गठबंधन एक साल भी नहीं चला. कांग्रेस-जद (एस) के 17 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई. कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा ने सरकार बनाई और पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली. लेकिन उन्होंने 26 जुलाई 2021 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: EVM बदलने की अफवाह पर तोड़ डाली वोटिंग मशीनें, अफसरों की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसवराज बोम्मई को राज्य का सीएम बनाया गया, जो पूर्व सीएम की तरह ही लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वहीं बसवराज बोम्मई के सीएम बनने के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर हमला बढ़ गया. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बोम्मई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन से बीजेपी सरकार ने पूरे कर्नाटक को लूट लिया.

दूसरी तरफ, जगदीश शेट्टार जैसे दिग्गज नेता ने चुनावों से पहले पाला बदल लिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया, जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका था. चुनाव प्रचार की बात करें तो कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने पूरे दमखम से प्रचार किया है और अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तमाम दावों के बीच हालिया विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की जनता किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत देती है या फिर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने की CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, आतंकवादी संगठन से फंडिंग लेने का मामला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सिफारिश की है कि चूंकि शिकायत एक मुख्यमंत्री के…

10 mins ago

Chhattisgarh: तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदाता करेंगे 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित…

36 mins ago

Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिल्ली के लिए जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कांग्रेस से आए लवली भी करेंगे भाजपा की रैलियां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, यूपी…

43 mins ago

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में PM मोदी भी अहमदाबाद के इस स्कूल में डालेंगे वोट, गुजरात की इन सीटों पर होगा कल मतदान

तीसरे चरण में गुजरात के सूरत में मतदान नहीं होगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल…

2 hours ago