देश

Kushinagar News: भीषण अग्निकांड में महिला और बच्चों समेत एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के माघी मठिया गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ी के विलंब से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश भी है.

 मरने वालों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है. ऑटो चलाकर ही वह अपनी आजीविका चलाता है. घर में उसकी पत्नी के अलावा बच्चें और दादा-दादी रहते थे. दोपहर में घर के बाकि सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. तभी भीषण आग लग गई और परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. चार बच्चों सहित 7 लोग इस अग्निकांड का शिकार हुए हैं. वहीं अन्य की दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं अग्निशमन विभाग के दस्ते के लेट से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले चार बच्चे और उनकी मां की मौत घर पर ही हो गयी थी. उनकी चीख पुकार सुनने के बाद आस पड़ोस के लोग उनको बचाने कि लिए दौड़े भागे चले आए और पानी से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. वहीं इस घटना में दोनों बुजुर्ग सदस्यों की मौत अस्पताल में हुई है.

इसे भी पढ़ें: सपा विधायक की गुंडई, थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति से की मारपीट, वीडियो वायरल

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

घटना की सूचना पाकर कुशीनगर के जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक और कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है. डीएम रमेश रंजन ने पीड़ित परिवार को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. आग कैसे लगी इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Rohit Rai

Recent Posts

बुद्ध पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ संयोग, ऐसे उठाएं लाभ; चूके तो होगा पछतावा

Buddha Purnima 2024 Upay: वैशाख मास की पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई दुर्लभ…

1 hour ago

रूचक राजयोग से संवरने जा रही है 3 राशियों की तकदीर, मंगल देव रहेंगे मेहरबान

Mangal Rashi Parivartan 2024: मंगल देव राशि परिवर्तन कर रूचक राजयोग का निर्माण करेंगे. यह…

2 hours ago