देश

केदार-बद्री यात्रा : आपकी यह यात्रा भगवान भरोसे ही मंगलमय हो सकती है, इसकी वजह भी जान लीजिए

केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर पहुंचे लोग यहां की अव्यवस्था और शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान नजर आए. यहां से यात्रा कर लौटे लोगों ने बताया कि यहां की आपकी यात्रा भगवान के भरोसे ही मंगलमय हो सकती है.

आपकी सुरक्षा भगवान भरोसे

दरअसल, इस यात्रा के दौरान खासकर केदारनाथ की यात्रा में आपकी सुरक्षा भगवान भरोसे वहीं से छोड़ दी जाती है, जब आप सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकलते हैं, जहां से आपको अपनी पैदल यात्रा शुरू करनी होती है.

पुलिस प्रशासन के नाम पर कुछ भी नहीं

केदारनाथ की ऊंची पहाड़ी पर वहां की ठंड में आपको सांस की समस्या हो सकती है. लेकिन, आपके लिए पूरे रास्ते ना तो कोई मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था है. ना ही पूरे रास्ते किसी भी आपात स्थिति में आपको शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा मिलने वाला है. क्योंकि, इस यात्रा मार्ग में ना तो कोई मेडिकल कैंप है, ना ही पुलिस प्रशासन के लोग यहां आपको दिखेंगे.

मनमाना किराया वसूला जाता है

एक यात्री ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि घोड़े-खच्चर वालों का आतंक इतना है कि वह आम यात्रियों को परेशान करते हैं. उन्हें धक्का देते हुए जत्थे में चलते हैं और इस दौरान अगर आप हादसे का शिकार हो जाएं तो भी आप इसकी शिकायत किसी से नहीं कर सकते हैं. ऊपर से यहां इन घोड़े-खच्चर वालों का आतंक देख लें तो यात्री घबरा जाते हैं. वह आपकी परेशानी का नाजायज फायदा उठाते हैं और आपसे मनमाना पैसा वसूल करते हैं.

यात्री ने बताया कि घोड़े-खच्चरों को यहां चलाने देने के लिए कमेटी उनसे मोटा पैसा वसूलती है, जिसके बारे में उन्हें घोड़े-खच्चर वालों ने ही बताया. वहीं, दुकान वालों का व्यवहार और मनमानी कीमत वसूलने की लूटमार तो आपकी परेशानी और बढ़ाने के लिए काफी है.

यानी अगर आप सामान्य लोग हैं, आपकी कोई वीआईपी या वीवीआईपी पहचान नहीं है, तो आप केदार-बद्री की यात्रा थोड़ा संभलकर और सोच समझकर करें. यात्रा के दौरान वहां पहुंचे लोगों का यह निजी अनुभव है. जो इस यात्रा के पैदल मार्ग पर पहुंचे हर आदमी से आपको सुनने को मिल जाएगी.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह से अव्यवस्था, पैसे की दुकानदारों और अन्य की लूट का अड्डा बना हुआ है. प्रशासन नाम की चीज तो इस यात्रा के दौरान आपको देखने को ही नहीं मिलेगी. यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड से होती है. उसके पहले सोनप्रयाग से आपको गौरीकुंड तक जाने के लिए लोकल सवारी का सहारा लेना पड़ेगा. 5 किलोमीटर की दूरी के लिए आपको 50 रुपए किराया देना है. क्योंकि, यहां इन लोकल गाड़ी वालों की मनमानी है. यह 5 किलोमीटर की यात्रा आपके भीतर इतना डर पैदा कर देगी की आप सोच भी नहीं सकते. आप तब उत्तराखंड सरकार को कोसेंगे कि जिस सरकार के द्वारा इस यात्रा में सारी व्यवस्था का दावा किया जा रहा है उसने उस यात्रा के शुरुआती सड़क मार्ग को इतना खराब क्यों रखा हुआ है. इसकी मरम्मत का काम सरकार क्यों नहीं कराती, यह सवाल आपके मन में उठेगा.

हालांकि, यहां से की जा रही रिपोर्टिंग भी संदेह के घेरे में है क्योंकि इस तरह की फैली अव्यवस्था की खबरें तो वहां की मीडिया के जरिए सामने ही नहीं आ रही है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उत्तराखंड के लोकल शासन-प्रशासन का नजरिया यात्रा कर रहे लोगों को रास नहीं आ रहा है.

यात्रा मार्ग ऊबड़-खाबड़

गौरीकुंड से जो पैदल मार्ग बाबा केदार के दर तक जाती है. वह कहीं से भी यात्रा मार्ग तो नजर ही नहीं आती. गहरी खाइयों के ऊपर से गुजर रहे इस मार्ग पर आपको रेलिंग कहीं मिलेगी, कहीं टूटी मिलेगी और कहीं तो रेलिंग मिलेगी ही नहीं. पूरे यात्रा मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर बिखरे मिलेंगे. उस पर बजबजाता कीचड़ और घोड़े की लीद की बदबू से आपकी यात्रा का स्वागत होगा. यही सब कुछ आपके साथ चलता रहेगा. तब तक जब तक आप अपनी यात्रा पूरी कर बाबा केदार के दर तक ना पहुंच जाएं. अगर आप थक गए और घोड़े-खच्चर, पालकी से जाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपसे मनमाना पैसा वसूला जाएगा.

पानी की बोतल 200 रुपए की

यात्रा से वापस आए लोगों ने बताया कि आप अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेकर चलें क्योंकि पूरे यात्रा मार्ग पर आपको एक भी पुलिस वाले कहीं भी नहीं दिखेंगे और साथ ही कहीं भी मेडिकल सुविधा की अगर आपको जरूरत पड़ जाए तो आपको यहां कहीं भी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर देखने को नहीं मिलेगा. इसके साथ ही पूरे यात्रा मार्ग में आपको 20 रुपए की पानी की बोतल के बदले 100 से 200 रुपए तक की धन राशि चुकानी पड़ेगी. इसके साथ ही खाने के लिए प्रति व्यक्ति 400 से 600 रुपए देने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही रास्ते भर आपको अगर नींबू पानी भी पीनी है तो इसके लिए 40 से 100 रुपए तक चुकाने पड़ेगा. मंदिर के प्रांगण में पहुंचने से पहले आपको वहां ठहरने के लिए कैंप की व्यवस्था अगर मिली तो इसके लिए भी 4,000 से 10,000 तक चुकाने पड़ सकते हैं.

प्रसाद की कीमत 500 रुपए

नहाने के लिए एक बाल्टी गर्म पानी की कीमत 100 से 200 रुपए होगी और बाबा केदार की प्रसाद की कीमत 500 रुपए तक चुकानी पड़ेगी. इसके साथ ही बाबा के मंदिर के अंदर दर्शन करने में आपको लाइन में जितनी असुविधा हो रही है इससे बचने के लिए आपको वहां के पुजारियों की कृपा की जरूरत है जिसकी कीमत 2,500 से 5,000 रुपए तक हो सकती है.

यहां यात्रा कर आए लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यात्रा मार्ग में घोड़े और खच्चर वाले आपको धक्का देते हुए निकलेंगे. आप इससे हादसे का शिकार हो सकते हैं. लेकिन, इन घोड़े-खच्चर वालों पर लगाम लगाने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से ना तो कई व्यवस्था है, ना ही यात्रा मार्ग में इसे रोकने के लिए कोई पुलिस वाला तैनात किया गया है.

गंदगी पूरे यात्रा मार्ग में इतनी कि आपकी श्रद्धा और आस्था इस गंदगी पर चलकर ही धूमिल हो जाए. वहीं अगर आपके पास हेली सेवा से जाने के लायक पैसे भी हैं और आप ऐसी यात्रा के बारे में भी सोच रहे हैं तो यहां भी अव्यवस्था भरी पड़ी है. आपके सामने लोगों से मनमाना पैसा वसूल कर आपके सामने आपकी कंफर्म टिकट के बाद आपको वेटिंग में रखकर दूसरे यात्री जिन्होंने ज्यादा पैसे दिए हैं उनको यात्रा कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया, अकासा और इंडिगो समेत 85 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

यहां सोन प्रयाग में भी यात्रा शुरू करने से पहले अगर आपको होटल में ठहरना पड़ जाए तो आपको मनमाना पैसा देना होगा. मानो यहां होटल वाले वसूली का धंधा चला रहे हों.

ऐसी ही व्यवस्था बद्री विशाल के मंदिर में भी है जहां चांदी की आरती, स्वर्ण आरती, अभिषेक के नाम पर 5,100, 11,000 से लेकर 15,000 तक वसूले जा रहे हैं. यहां भी खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी है कि इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. सामान्य लोगों को दर्शन बाहर से ही कराकर वापस कर दिया जाता है. जबकि वह वीआईपी या वीवीआईपी लोगों से ज्यादा मशक्कत कर बाबा के दर तक पहुंचते हैं. जबकि वीआईपी या वीवीआईपी लोगों को भगवान के गर्भ गृह तक जाने का मौका आसानी से मिल जाता है. यानी आपकी यह यात्रा भगवान भरोसे ही मंगलमय हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

19 minutes ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

22 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

50 minutes ago

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा, कहा- पीएम मोदी, एस जयशंकर और NSA के खिलाफ कोई सबूत नहीं

India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…

1 hour ago

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत AQI

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…

1 hour ago

BGT Perth Test: भारत की खराब शुरुआत, पहले ही सत्र में गिरे 4 विकेट, लंच तक स्कोर 51-4

Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…

1 hour ago