Bharat Express

एअर इंडिया, अकासा और इंडिगो समेत 85 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले एक हफ्ते में दिल्ली पुलिस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी दिए जाने के मामले में 8 FIR दर्ज की हैं. इस दौरान करीब 100 विमानों को ये धमकी दी गई हैं.

air india flight

एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने किया हवाई सफर.

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले करीब एक हफ्ते से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स (Flights) को धमकियां मिल चुकी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार (24अक्टूबर) को एक साथ 85 विमानों को धमकियां दी गई हैं.

इन Flights को मिली धमकी

जिन फ्लाइट्स को धमकी मिली हैं उनमें- एअर इंडिया की 20 फ्लाइट, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा एयरलाइंस के 25 विमानों को बम से उड़ाने का धमकी दी गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी समेत इन तीन राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले एक हफ्ते में दिल्ली पुलिस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी दिए जाने के मामले में 8 FIR दर्ज की हैं. इस दौरान करीब 100 विमानों को ये धमकी दी गई हैं. पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read