देश

स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल के निजी सचिव विभव को नहीं मिली कोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से फिलहाल राहत नही मिली है। कोर्ट ने विभव कुमार की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को निष्प्रभावी करार देते हुए खारिज कर दिया है।

मामले की सुनवाई के दौरान विभव के वकील ने कहा कि विभव की गिरफ्तारी की जानकारी उन्हें नही दी गई। स्वाति मालीवाल के साथ कोई मारपीट नही हुई है। जबकि सरकारी वकील ने कहा कि विभव कुमार को 4 बज कर 15 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। विभव कुमार की ओर से पेश वकील ने कहा कि 12 बजे से विभव पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं। गिरफ्तारी की आशंका है। आईपीसी की धारा 308, बाकी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोई ऐसी धारा नहीं है, जिसमे 7 साल से ज़्यादा की सज़ा का प्रावधान हो।

विभव को नहीं मिला कोई नोटिस

विभव के वकील हरिहरन ने यह भी कहा कि कोई भी नोटिस इस केस में आरोपी को नहीं दिया गया है, 4 घंटे से पुलिस स्टेशन में अभी तक वहां से कोई जानकारी नहीं दी गई है वहां क्या हो रहा है। जो आरोप लगा है उनपर कोई विश्वास नहीं कर सकता है। अभी विभव की स्थिति क्या है उसके बारे में हमें नहीं पता है, हमें आशंका है कि उसको गिरफ्तार किया जा सकता है।

स्वाति मालीवाल के आरोप समझ से परे

हरिहरन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर कोई ऐसी हरकत क्यों करेगा जैसा आरोप स्वाति मालीवाल ने लगाया है। स्वाति मालीवाल जो आरोप लगा रही है, वो समझ से परे है। विभव ऐसे मारपीट क्यों करना शुरु कर देगा, ये समझ से परे है! वकील हरिहरन ने कहा कि सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे अगर स्वाति के साथ कोई मारपीट होती तो वह चिल्लाती, अगर वह चिल्लाती तो वहां मौजूद लोग सुनते। वकील हरिहरन ने कहा कि जहां पर घटना हुई है वहां पर CCTV मौजूद था। मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए जरूरी है कि पहले अपॉइंटमेंट लिया जाए, लेकिन स्वाति सीधे मुख्यमंत्री आवास में पहुंच गई जो कि सीधा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध है।

मालीवाल ने नौकरी खाने की धमकी दी

हरिहरन ने कोर्ट में पेश वीडियो को लेकर कहा कि जो वीडियो वकील ने कोर्ट में दिखाया उसमें दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठे हुए नजर आ रही है। वकील ने कहा उस समय तक स्वाति पुलिस को कॉल कर चुकी थीं, मालीवाल ने धमकी दी कि नौकरी खा जाऊंगी। वकील ने कहा कि स्वाति मालीवाल को कभी DCW का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया। बिभव जो उनसे ओहदे में काफी नीचे है, क्यों उनसे ऐसी हरकत करेगा। अदालत में अब 13 मई के सीसीटीवी फुटेज  दिखाई जा रही है जिसमे स्वाति मालीवाल को सीएम के घर से बाहर सिक्युरिटी पर्सोनल लेकर जा रहे है।

CM से मुलाकात की जिद करना कैसे जायज

वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तता हो सकती है। उनके और भी नियुक्त हो सकते है फिर स्वाति का CM से मुलाकात की जिद करना कैसे जायज है। वहीं  सरकारी वकील ने कहा कि एक तरफा पिक्चर दिखाई जा रही है। शिकायतकर्ता के सीआरपीसी की धारा 164 के बयान हुए है। बिना जांच अधिकारी का जवाब आये बिना कोर्ट को कोई राहत देने का फैसला नही करना चाहिए। जांच अधिकारी का जवाब आने के बाद पता चलेगा कि इस केस में विभव की स्थिति क्या है।

इसे भी पढ़ें: ‘हिजाब-नकाब या बुर्का पहनकर एंट्री न करें..’, महाराष्ट्र के इस कॉलेज का ड्रेस कोड देखकर खफा हुईं मुस्लिम छात्राएं, विरोध शुरू

दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होनें एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 का बयान दर्ज कराया, जिसमें विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए। एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थीं।

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गोपनीयता को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का खास निर्देश

Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…

10 minutes ago

झांसी हादसा: प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने का का ऐलान, मृतकों के परिजन को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

Jhansi Hospital Fire: झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री…

40 minutes ago

सूर्य-गोचर से बना शनि का अशुभ संयोग, इन 5 राशियों के लोग रहें सतर्क

Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…

2 hours ago

IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा का धुआंधार शतक, अर्शदीप की घातक गेंदबाजी से भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह…

2 hours ago

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…

2 hours ago