देश

BJP को लेकर लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने कह दी ये बड़ी बात, पिता के समय से वर्तमान दौर की तुलना करते हुए बताया अंतर

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस नेता, अनिल शास्त्री ने आज शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए पर हमला करते हुए, उन्होंने  कहा कि लोगों ने अपने मन में यह धारणा बना ली है कि अगर केंद्र में सत्तारूढ़ दल को तीसरे कार्यकाल के लिए वोट दिया गया तो वह संविधान बदल देगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, अनिल शास्त्री ने कहा कि लोगों के मन में यह डर है कि अगर भाजपा को फिर से वोट दिया गया तो देश की प्रमुख कानूनी किताब में बदलाव हो सकता है.

बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं प्रमुख मुद्दे

अनिल शास्त्री ने कहा कि “आज लोगों के सामने प्रमुख मुद्दे बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं हैं. भाजपा ने लोगों के बीच यह भ्रम पैदा कर दिया है कि अगर वे तीसरी बार चुने गए तो संविधान को बदला जा सकता है. लोगों ने अपने मन में यह धारणा बना ली है कि ऐसा किया जाएगा.”

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने कहा, ”इसी बात ने प्रधानमंत्री को देश भर में घूमने और यह स्पष्ट करने के लिए प्रेरित किया कि ऐसा कोई बदलाव नहीं होने वाला है।.’

पिता के समय से बिल्कुल अलग दौर

पिता के समय से वर्तमान दौर की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय उनके पिता के समय से बिल्कुल अलग है, क्योंकि जो सम्मान कभी राजनीति से जुड़ा था, उसमें काफी गिरावट आई है. मैं इस बार मतदाताओं के बीच उत्साह में गिरावट महसूस कर सकता हूं. वर्तमान दिन और युग मेरे पिता के समय से बिल्कुल अलग हैं. आज, राजनीति के मूल्यों में गिरावट आ रही है और इसे अब उतना सम्मान नहीं दिया जाता है जितना पहले हुआ करता था. राजनीतिक चर्चा का स्तर इस हद तक बंद हो गया है कि अब नेता एक-दूसरे के बारे में बुरा-भला कहने या गालियां देने से नहीं हिचकिचाते. यह देखकर मुझे दुख होता है कि आज राजनीति किस स्तर पर पहुंच गई है. पहली बार, मैंने देखा कि चुनाव आयोग इस बार मतदाता पर्चियां जारी नहीं कर रहा है.”

Rohit Rai

Recent Posts

बुद्ध पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ संयोग, ऐसे उठाएं लाभ; चूके तो होगा पछतावा

Buddha Purnima 2024 Upay: वैशाख मास की पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई दुर्लभ…

2 hours ago