Lucknow: चार दिन पहले लखनऊ में सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक ने बीजेपी विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इसे ही आत्मदाह की वजह बताई थी. गंभीर अवस्था में पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. तभी से उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.
बता दें कि युवक आनन्द मिश्रा ने 26 अप्रैल की दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने का प्रयास किया था. युवक ने अपना नाम आनन्द बताया था और उसने खुद को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के माखी थाना के चकलवंसी का रहने वाला बताया था. उसने भाजपा के विधायक बंबा लाल दिवाकर पर आरोप लगाया था कि क्षेत्र के दंबग विधायक की शह पर उसको प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसको लेकर पुलिस से स्थानीय प्रशासन तक वह शिकायत लेकर गया लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. इसी के बाद उसने यह कदम उठाया.
आनन्द पर आरोप था कि उसने 21 अप्रैल को सोशल मीडिया पर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी. इस पर पुलिस आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी, लेकिन वह 26 अप्रैल को किसी तरह से लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गया और खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंच कर गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने तत्काल आग बुझा दी थी और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, दी थी भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी
आनन्द पर ये आरोप लगाया जा रहा था कि उसने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया था जिसमें लिखा था, “मैं महाकाल बाबा की सौगंध खाता हूं, मैं उनका भक्त हूं, जुलाई में हमारी गोली का निशाना बीजेपी विधायक बंबा लाल बनेंगे, यदि हमारे साथ इंसाफ हुआ तो सही है. यदि नहीं हुआ तो जुलाई में बंबा लाल विधायक पर शोक मनाना, ये महाकाल भक्त की चेतावनी है.”
-भारत एक्सप्रेस
आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन पहुंचा और इसके बाद उसने एक लोकल ट्रेन पकड़ी.…
Kartik Purnima 2024 Donts: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है. ऐसे में आइए…
Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर…
ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड…
तिलक का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में…
सैंटिगो मार्टिन करीब 1368 करोड़ के चुनावी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड खरीदने की वजह से चर्चा में…