PM Modi: ग्रीस से लौटने के बाद पीएम मोदी शनिवार को सीधे बेंगलुरू स्थित इसरो कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने चंद्रयान मिशन की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस दौरान पीएम ने ‘जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा दिया. बेंगलुरू के कार्यक्रम से पीएम मोदी दिल्ली लौट आए. एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. यहां पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. पीएम जब सभा को संबोधित कर रहे थे उस वक्त एक शख्स बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीएम मोदी की नजर जब व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने अपनी डॉक्टरों की टीम को इलाज के लिए भेज दिया.
पीएम मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय में कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर के सफल टचडाउन के बाद से भारत 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि वह एक वैश्विक सम्मेलन के कारण विदेश में थे, लेकिन उनका दिल भारत और इसरो में था. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही वह दो देशों (दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस) का दौरा पूरा करने के बाद भारत पहुंचे, वह चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के हीरो इसरो के वैज्ञानिकों से मिलना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: स्कूल में बच्चे की पिटाई पर शुरू हुई सियासत, ओवैसी बोले- बुलडोजर और ठोक दो का क्या हुआ ?
पीएम मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे क्षेत्र में पहुंच गए हैं जो अछूता था. हमने असाधारण सफलता हासिल की है.”
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…