Manipur Violence Update: मणिपुर के चुराचांदपुर में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस पर धावा बोल दिया. लोगों ने पथराव कर आग लगा दी. जवाब में पुलिस ओर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दोनों ही मृतक हमला करने आए लोगों के साथ आए थे. हमले के बाद बयान जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि कि आज काॅन्स्टेबल सियामलाल पाॅल को निलंबित किया था. जिसके विरोध में लोगों ने पुलिस थाने पर धावा बोल दिया.
पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को हेड काॅन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें हथियाबंद लोगों के साथ नजर आए थे. इसके बाद एसपी ने एक्शन लिया था. मंगलवाार को भी इंफाल ईस्ट में अचानक से हिंसा भड़क गई थी इस दौरान हुई गोलीबारी में 1 की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः Delhi Fire News: दिल्ली के नरेला की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत; 4 घायल
बता दें कि मणिपुर में मंगलवार को भी हिंसा भड़क गई थी जिसमें 1 युवक की मौत हो गई और 3 घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने पेंगेई के पुलिस प्रशिक्षण विभाग पर हमला किया और हथियार लूटने की कोशिश की. इसके अलावा तेजपुर में भी बड़ी संख्या में फिर से हिंसा भड़क उठी थी. यहां से उपद्रवी 6 एके-47, 4 कार्बाइन, 3 राइफल, 2 एलएमजी और कुछ हथियार भी लूटे गए थे.
बता दें कि राज्य में 3 मई 2023 से कुकी और मैतेई के बीच हुए जातीय संघर्ष से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार राज्य के 65 हजार से ज्यादा लोग अब तक घर छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों के दिल्ली कूच का चौथा दिनः किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक रही बेनतीजा, SKM का भारत बंद आज
Venus Transit 2024 Horoscope: धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र शनि की राशि में प्रवेश…
विवाद के बाद देर रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के…
सीएक्यूएम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सभी पहलुओं को ध्यान में…
सीबीआई के अनुसार, इस मामले की शिकायत 25 नवंबर को दर्ज हुई थी. CBI ने…
Maharashtra Assembly Election 2024: भाजपा नेता ने कहा कि अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र में…
महाराष्ट्र चुनाव के बाद विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. इस पर शिवसेना नेता…