Abhishek Bachchan Shweta Fight: शायद ही कोई ऐसे भाई-बहन होंगे जिसनें बचपन में लड़ाई न की हो या फिर एक दूसरे के बाल न खींचे हो. ऐसा ही एक किस्सा बॉलिवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का भी रहा है. दोनों भाई-बहन बचपन में आम बच्चों की तरह खूब लड़ाई और झगड़ा किया करते थे. इस बारे में श्वेता और अभिषेक खुद बताते हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता बताती है कि बच्चपन में उनकी अभिषेक के साथ कितनी गंदी लड़ाई होती थी. एक बार तो अभिषेक ने श्वेता बच्चन के बाल काट दिए थे. ऐसे में श्वता ने अपने बचपन का पूरा किस्सा बेटी नव्या के शो में बताया था.
श्वेता बच्चन ने बेटी नव्या नवेली के पॉडकास्ट शो में अभिषेक संग लड़ाई का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि बचपन में अभिषेक बच्चन ने लड़ाई में उनके सिर के बीच से बाल काट दिए थे. उन्होंने कहा कि एक रात मम्मी पापा घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान अभिषेक और मेरी बहुत बुरी लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद अभिषेक ने गुस्से में कहा कि मैं तुम्हारे बाल काट दूंगा. मैंने भी कहा कि करने की कोशिश तो करके देखो. उसके बाद अभिषेक ने मेरे कुछ बाल पकड़े और उन्हें काट दिया.
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बालों के साथ स्कूल गई थी तेल लगा कर.. वह कटे हुए बाल देखने में बहुत बुरे लग रहे थे. क्योंकि वह मेरे रिस के बीचों-बीच थे. दूसरा किस्सा बताते हुए श्वेता कहती है कि हम शाम को अकसर बैडमिंटन खेला करते थे. पापा हमारे लिए बैडमिंटन लाए थे. खेलते हुए शटल नीचे गिर गई और मैंने कहा कि मैं नहीं उठा रही शटल, तुम उठाओ हम दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई थी.
ये भी पढ़ें:फर्जी डेथ स्टंट को लेकर पूनम पांडे पर मानहानि का केस दर्ज, हो सकती है ये सजा
इसी शो में नव्या ने यह भी खुलासा किया कि नाना अमिताभ बच्चन को यह कतई पसंद नहीं है कि उनके परिवार की बहू-बेटियां छोटे बाल रखें. श्वेता ने बताया कि पापा अमिताभ को लंबे बाल पसंद हैं. वह बचपन में जब भी छोटे बाल रखतीं या कटवा देतीं, तो पापा बहुत गुस्सा करते थे. वह श्वेता को डांटते और बोलते कि तुमने बाल क्यों कटवाए. वहीं जया बच्चन ने कहा कि अमिताभ मॉइश्चराइजर के तौर पर सरसों के तेल का इस्तेमाल करते थे.
Grah Gochar November 2024: नवंबर का महीना ग्रह-गोचर के नजरिए से बेहद खास है. इस…
दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. जनवरी में निचली अदालत…
Chhath Puja 2024 Prasad: आज से छठ पूजा शुरू हो गई है जो 8 नवंबर…
पीठ ने अपने फैसले में कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह…
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…
Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…