MCD Election Results: दिल्ली MCD चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. कभी आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंचती है तो कभी बीजेपी बढ़त बनाती है. दूसरी तरफ, कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है और पार्टी अभी तक दहाई की संख्या भी नहीं छू सकी है. वहीं, वोटों की गिनती के बीच, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एमसीडी चुनावों में 180 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. दूसरी तरफ, वोटों की गिनती के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आप के कई नेता मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election Results Live: रुझानों में आप ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, BJP 108 सीट पर आगे
एमसीडी चुनावों के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है. आप ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और इस वक्त 129 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीजेपी 108 सीटों पर आगे है. जबकि, कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है और अन्य के उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस बीच, एमसीडी चुनावों में दो सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. गौतमपुरी और लक्ष्मीनगर सीट से बीजेपी को जीत मिली है. मुकुंदपुर से भी बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक, आधिकारिक रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 112 सीटों पर, भाजपा 112 AAP, कांग्रेस 12 सीटों पर, निर्दलीय 4 और अन्य 2 पर आगे चल रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…