मकोका के तहत गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को पुलिस रिमांड पर भेजने की पुलिस की मांग को खारिज करते हुए राऊज एवेन्यु कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्पेशल जज काबेरी बवेजा ने यह आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की मकोका मामले में 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि को बढ़ाने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही है. हमें उसके सिंडिकेट को तलाशना है. बहुत सारे मामलों में लोग डर की वजह से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवा रहे है. तो वहीं नरेश बालियान के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एमआरआई करवा दिया गया है. जमानत मिलने के तुरंत बाद ही क्राइम ब्रांच ने मकोका के मामले में नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया था.
जमानत पर सुनवाई के दौरान बालियान की ओर से पेश वकील ने कहा था कि उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के पास कोई मामला नहीं है. नोटिस न देना सुप्रीम कोर्ट का अवमानना है. दिल्ली पुलिस को यह भी नहीं पता है कि ऑडियो क्लिप असली है या नकली. यह गिरफ्तारी उन्हें बदनाम करने और उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश है. नरेश बालियान एक साधारण सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो जबरन वसूली के पीड़ितों का मदद कर रहा था.
बालियान और विदेश में रह रहे गैंगेस्टर कपिल सांगवान में बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. पुलिस ने बताया था कि बातचीत में व्यापारियों से जबरन वसूली का जिक्र है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बालियान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- NIA ने PLFI से जुड़े मामले में 2 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगेस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने गुरुवार को कथित भड़काऊ बयान…
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने राज्य में सेब खुबानी जैसे फलों और…
उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि हमारे यहां सूचना विभाग में फिल्म…
भारत एक्सप्रेस की ओर से देहरादून में ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ कॉन्क्लेव…
25 नवंबर से संसद की शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. बीते 14 दिनों की कार्यवाही…
NIA ने रांची की विशेष अदालत में दूसरी अनुपूरक चार्जशीट दाखिल की. इसमें झारखंड के…