Medicines Price Reduced: दिन पर दिन हर चीज में बढ़ती महंगाई से आम जनता का हाल बेहाल है. खासकर दवाओं के बढ़ते दाम लोगों को अधिक परेशान कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. सरकार ने दवाओं के रेट में कमी की है. इसके बाद से आज से 54 जरूरी दवाओं के दाम कम हो गए हैं. बता दें कि डायबिटीज, हार्ट, कान की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ मल्टीविटामिन आदि जरूरी दवाओं पर दाम कम किए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की 124वीं बैठक हुई थी, जिसमें कई जरूरी दवाओं के दाम कम करने का बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में 54 दवा फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का बड़ा निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि एनपीपीए देश में बिक रहीं उन जरूरी दवाओं के दाम का निर्धारण करती हैं, जिसका इस्तेमाल आम लोग करते हैं.
एनपीपीए की बैठक में जिन 54 दवाओं के रेट में कमी की गई है, उनमें से हार्ट, डायबिटीज, विटामिन डी, मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक के साथ ही कान से जुड़ी कई दवाएं आदि शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 8 स्पेशल फीचर उत्पादों के दाम को भी कम करने को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया.
माना जा रहा है कि एनपीपीए के इस निर्णय से देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिल सकती है. एनपीपीए के मुताबिक देश में अकेले डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक मरीज हैं जो कि दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक हैं. डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से दवाएं इस्तेमाल करनी पड़ती हैं. ऐसे में रेट में कमी आने के बाद 10 करोड़ से अधिक मरीजो को लाभ मिलेगा.
मालूम हो कि इससे पहले यानी पिछले महीने भी कई जरूरी दवाओं के दाम में कटौती की गई थी. इनमें 41 दवाओं और 6 स्पेशल दवाओं के दाम शामिल थे. गैस व एसिडिटी की दवाएं, लीवर की दवाएं, पेन किलर, एलर्जी की दवाओं के दाम पिछले महीने ही काफी कम हो गए थे तो वहीं मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दामों में भी पिछले महीने कटौती की गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…