समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर सरोजनीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उनपर निशाना साधा है. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को ‘राजा अयोध्या’ कहा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेशजी खड़े हैं ये हैं ‘राजा अयोध्या’. उनके इस बयान के बाद से ही सियासी बवाल मचा हुआ है. अखिलेश बीजेपी पर अपने इस बयान के दौरान लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की उपेक्षा पर बात कर रहे थे.
अयोध्या के राजा केवल प्रभु श्रीराम
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अखिलेश के इस बयान की निंदा करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “अयोध्या के राजा केवल प्रभु श्रीराम हैं! क्या करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य रघुकुलनंदन प्रभु श्रीराम की तुलना सांसद से करना उचित है, क्या ये मर्यादित है?? इतिहास गवाह है. अयोध्या, प्रभु राम और सनातन धर्म का अपमान मुगलों ने किया, अंग्रेजो ने किया और अब आप भी… ये अनादार है, अनुचित है, अपमानजनक है, अहंकार का प्रदर्शन है.
इसे भी पढ़ें: “कश्मीर घाटी में वोटिंग के रिकॉर्ड टूटे”, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- लोगों को सरकार की गारंटी पर विश्वास
बता दें कि अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा के कई नेता एतराज जता चुके हैं. बीजेपी ने सपा मुखिया पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…