देवेंद्र सिंह
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के हरपालपुर सीएचसी में प्रसव के बाद पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक 300 रुपये देता है तो महिला स्वास्थ्यकर्मी कहती है कि लड़का हुआ है. इस पर युवक पैसे घर पर भूल आने की बात कहता है, फिर भी वह कुछ पैसे देता है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में जांच बिठाई गई है. इस पूरे प्रकरण की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ और एमओआईसी करेंगे.
जानकारी सामने आ रही है कि हरपालपुर सीएचसी पर प्रसव के नाम पर प्रसूता के परिजनों से वसूली की जा रही है, जिसमें 500 से लेकर 5 हजार रूपये तक मरीज के तीमारदारों से लिया जाता है. रूपये लेने के मामले में साक्ष्य न मिलने पर अभी तक पोल पट्टी नहीं खुली थी लेकिन एक युवक जो कि अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर आया था, जहां प्रसव के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने युवक से पैसे की मांग की. इस पर युवक ने 300 रूपये जेब से निकालकर महिला स्वास्थ्यकर्मी को दिए, जिसे लेकर उन्होंने रजिस्टर में रख लिया लेकिन महिला स्वास्थ्यकर्मी युवक से कहती है कि लड़का हुआ है इतने में…, इस पर युवक पैसे घर पर भूलने की बात कहता है तो स्वास्थ्यकर्मी मुस्कुराती है. अब वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.
वायरल वीडियो में 300 रूपये देने वाला युवक प्रसूता का पति बताया जा रहा है. मामले में सीएमओ डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि महिला की पहचान कर ली गई है, महिला स्वास्थ्य कर्मी सुमन है. इस पूरे मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार पंकज के साथ एडिशनल सीएमओ डॉ पंकज मिश्रा और हरपालपुर के एमओआईसी डॉक्टर अमित कुमार की टीम बनाकर जांच आख्या मांगी गई है. इस पूरे मामले में जांच आख्या मिलने के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी…
महाकुंभ 2025 में आने वाले 48 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व्यापक…
आईआरसीटीसी के महाकुंभ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खान-पान की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ…
केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इसी तर्ज पर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाते…
राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार शाम को मणिपुर, मिजोरम, केरल, बिहार और ओडिशा सहित पांच राज्यों के…