MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने सात दिन देरी से दस्तक दे दी है. प्रदेश के बालाघाट, अनूपपुर, सिंगरौली, मंडला, शहडोल, अनूपपुर और डिंडोरी में मानसूनी बारिश हुई. इसके अलावा पूर्वी भाग में आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मानसून की गति काफी तेज है, लिहाजा इस बात का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी मानसूनी बारिश होगी. इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
MP मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात चक्र बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में एमपी में यह मामूली से मध्यम बारिश हो सकती है. सोमवार को रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ-साथ अगले 24 घंटो में उज्जैन, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग, रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.
इसके अलावा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में भी भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है. भोपाल में मंगलवार को तेज बारिश का अंदेशा है जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं इंदौर में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मानसूनी बारिश का असर ग्वालियर में भी देखा जा सकता है.
28 जून के बाद जबलपुर में मानसून पहुंच सकता है, जिससे जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 29 जून के बाद महीने के अंत तक जबलपुर सहित पूरे संभाग में तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि भारी वर्षा की संभावना और उसके कारण होने वाली परेशानियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को होने वाले शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…
Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …
सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…