मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में एक बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में तीन दिन पहले गिर गई थी. जिसको बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. एसडीआरएफ और और एनडीआरफ की टीम पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं अब सेना के अलावा रोबोटिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है. बच्ची के नीचे फिसलने की वजह से उसे निकालने में काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को तेज बारिश और आंधी ने मुश्किलें और बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक, सिहोर के मुंगावली में बीते मंगलवार को ढाई साल की सृष्टि खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी. जब बच्ची बोरवेल में गिरी थी, तब सिर्फ 20 फीट नीचे थी, लेकिन अब धीरे-धीरे खिसक कर 100 फीट नीचे पहुंच गई है. बुधवार को सेना को भी बुला लिया गया था. सेना के अलावा SDRF और NDRF की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. बीते बुधवार को काफी कोशिशों के बाद 10 फीट तक सृष्टि को ऊपर निकाल लिया गया था, लेकिन फिर बच्ची फिसलकर 100 फीट नीचे पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें- हम चीन के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन अगर समझौते का उल्लंघन होता है तो क्या किया जा सकता है : विदेश मंत्री
मिली जानकारी के अनुसार, जहां पर बोरवेल में सृष्टि गिरी है वो इलाका पथरीला है, इसकी वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. सफलता न मिलने के बाद अब रोबोटिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है, जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बोरवेल के समानांतर खुदाई का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, बच्ची पहले 20 फीट नीचे थी, लेकिन मशीनों की कंपन के चलते सृष्टि नीचे फिसल गई है. अधिकारियों की टीम बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए है.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…